Brock Lesnar: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का आमना-सामना हुआ। एक बार फिर कोडी के खिलाफ लैसनर भारी पड़े। द बीस्ट ने उनकी हालत खराब कर दी।
लैसनर की वापसी के बारे में पिछले हफ्ते ही बता दिया गया था। शो में उन्होंने शानदार एंट्री की और प्रोमो दिया। ब्रॉक ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया कि कौन-कौन से टाइटल उन्होंने जीते। इसके बाद लैसनर ने कहा कि SummerSlam 2023 में मुझे कोडी रोड्स की हालत खराब करने के पैसे मिलेंगे। साथ ही साथ रोड्स को ब्रॉक लैसनर द्वारा खुद की हालत खराब कराने के पैसे मिलेंगे।
ब्रॉक ने कहा कि वो अब इंतजार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कोडी को बाहर बुलाया। कोडी ने भी धमाकेदार एंट्री की। वो रिंग में आए और उन्होंने लैसनर को जमकर घूरा। दोनों ने हाथ भी मिलाया। लैसनर इसके बाद बैकस्टेज जाने लगे तो कोडी ने सुसाइड डाइव लगाकर उनके ऊपर अटैक कर दिया।
ऐसा लगा था कि बीस्ट की हालत कोडी खराब करेंगे लेकिन यह नहीं हो पाया। लैसनर ने पलटवार किया और कोडी के ऊपर तीन बार स्टील स्टेप्स से हमला किया। यह काम लैसनर ने बार-बार बैकस्टेज जाने का संकेत देकर वापसी करके किया। एक बार फिर वो वापस आए और उन्होंने कोडी को रिंग के अंदर एफ-5 दिया। रोड्स दर्द से कराह रहे थे।
क्या WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे पाएंगे कोडी रोड्स?
SummerSlam 2023 में दोनों के बीच अब धमाकेदार मुकाबला होगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले भी लैसनर ने कोडी की हालत उनके परिवारवालों के सामने खराब की थी। पिछले हफ्ते कोडी ने उन्हें हराने की चुनौती पेश की थी। इन दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता। अब देखना होगा कि तीसरे मुकाबले में क्या होगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ खास सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। कोडी जरूर लैसनर से बदला लेने के मूड में होंगे। उनके हाथ में भी दिक्कत हो रही है। देखना होगा कि बीस्ट को वो किस अंदाज में चुनौती देंगे।