ब्रॉक लैसनर जब-जब WWE में आते हैं तो चर्चा शुरु हो जाती है। ऐसा एक बार फिर हो रहा है क्योंकि इस हफ्ते लैसनर ने रॉ में दस्तक दी थी। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते रॉ के दौरान ब्रॉक लैसनर नकली यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट के साथ आए थे।
इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर अपने रॉयल रंबल विरोधी फिन बैलर का मैच रिंग साइड से देख रहे थे। फिन बैलर का मैच स्ट्रोमैन के खिलाफ था और बैलर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि लैसनर ने फिन बैलर को मैच के दौरान F5 मार दिया था। रॉ के मेन इवेंट में रोंडा राउजी और नटालिया को बैली-साशा बैंक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
रॉयल रंबल से पहले आखिरी रॉ में लैसनर और रोंडा राउजी दोनों ने ही गर्व से अपने टाइटल के साथ एंट्री की थी लेकिन अब टाइटल को नकली बताया जा रहा है। दरअसल, WWE हमेशा से अपनी सभी बेल्ट की कॉपी बनाता रहता है। वो इसलिए कभी कोई टाइटल को भूल ना जाए या फिर टाइटल को कुछ हो ना जाए। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने इस हफ्ते लैसनर को नकली बेल्ट दी थी।
.
असली और नकली बेल्ट में फर्क बता पाना मुश्किल है लेकिन लैसनर की इस बेल्ट में रिपोर्ट्स को कुछ गड़बड़ लग रही है। हो सकता है कि रॉयल रंबल की तैयारियों के लिए इस हफ्ते लैसनर को नकली बेल्ट दी हो जिससे रॉ में बेल्ट को कोई नुकसान ना पहुंचे, क्योंकि फिन बैलर ने जब लैसनर पर अटैक किया था तब वो बेल्ट के साथ थे।
खैर, रिपोर्ट्स के अनुसार लैसनर की बेल्ट नकली थी लेकिन अब फैंस की निगाहें 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होने वाली रॉयल रंबल पर है। ब्रॉक लैसनर पहली बार फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं, देखना होगा कि पीपीवी में क्या होता है।
Get WWE News in Hindi Here