Brock Lesnar & Austin Theory: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने जबरदस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वो किसी भी सुपरस्टार्स की हालत खराब करने का दम रखते हैं। ब्रॉक लैसनर ने एक साल पहले भी बवाल मचाया था और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर बहुत बुरी तरह से हमला कर दिया था। सबसे शानदार बात यह थी कि लैसनर ने थ्योरी की तरह फोन पर सेल्फी भी ली थी।
एक साल पहले 14 फरवरी 2022 को Raw के जोरदार एपिसोड का आयोजन किया गया था। इसकी शुरुआत ही बढ़िया तरीके से देखने को मिली थी। उस समय के WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने Raw की शुरुआत की थी और एक प्रोमो कट किया था। उन्होंने Elimination Chamber मैच में अपने टाइटल डिफेंस को लेकर बात की थी।
उन्होंने यहां अपनी जीत का दावा किया था और MVP ने भी ऑल माइटी की जमकर तरफदारी की थी। बाद में Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, मैट रिडल और एजे स्टाइल्स एक-एक करके आए और उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा ठोका। यह सैगमेंट पहले से ही बहुत अच्छा बन गया था और फिर ब्रॉक लैसनर ने आकर इसे धमाकेदार बना दिया।
द बीस्ट ने अपनी हैट और कोट को ऑस्टिन थ्योरी को दे दिया था। थ्योरी इसके साथ सेल्फी लेने लगे और फिर ऑस्टिन ने उनपर हमला किया। सभी सुपरस्टार्स रिंग के बाहर हो गए और लैसनर ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। लैसनर ने ऑस्टिन पर सुपलेक्स लगाया और F5 दे दिया। द बीस्ट ने इसके बाद मजेदार चीज़ की। उन्होंने फोन लिया और घायल ऑस्टिन के साथ सेल्फी ली।
WWE दिग्गज Brock Lesnar ने Elimination Chamber 2023 मैच में चैंपियनशिप जीती थी
2022 के मेंस Elimination Chamber मैच में बॉबी लैश्ले की WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और एक मौका आया, जब सैथ रॉलिंस ने थ्योरी को बॉबी लैश्ले के पोड में पावरबॉम्ब दे दिया। इसी के चलते लैश्ले चोटिल हो गए और मेडिकल स्टाफ उन्हें मैच से बाहर ले गया। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के लिए चीज़ें आसान हो गई।
उन्होंने एंट्री करने के बाद लगातार बवाल मचाया और सभी स्टार्स को एक-एक करके एलिमिनेट किया। अंत में उन्हें बड़ी जीत मिली और उन्होंने WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। लैसनर ने Royal Rumble 2022 में WWE टाइटल हारने के बाद एक बार फिर से चैंपियनशिप जीत हासिल कर ली थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।