Brock Lesnar: WWE Night of Champions में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराने के बाद टीवी पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नज़र नहीं आए। लैसनर जल्द ही WWE प्रोग्रामिंग में फिर से दिखाई देंगे, अब संभावना है कि वो इस साल एक लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Night of Champions में जीतने के लिए ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स का हाथ तोड़ दिया था। Raw में ही उन्होंने ये काम पहले कर दिया था। कोडी टूटे हुए हाथ के साथ द बीस्ट से लड़ने के लिए रिंग में उतरे थे। ऐसा लग रहा है कि लैसनर कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे और कोडी अन्य दुश्मनों का सामना करेंगे।
रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि अगले महीने वो Raw में वापसी करेंगे। Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 जुलाई को होगा। इसके बाद ही शायद लैसनर एंट्री करेंगे। हालांकि उनके शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है। SummerSlam में उनका कोडी रोड्स के साथ मुकाबला हो सकता है। दोनों के बीच मैच लगभग पक्का लग रहा है।
लैसनर इससे पहले एक WWE रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मौजूदा समय में Raw पर एक ही सुपरस्टार द्वारा दो मैचों के बीच सबसे लंबा समय 20 साल, 10 महीने और 14 दिनों का है। ये 1997 में फ्लैशन फ्लैनगन के Raw मैच और 2018 में उनके मैच के बीच का समय था। लैसनर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
WWE Raw में Brock Lesnar की वापसी कब होगी?
लैसनर ने रेड ब्रांड में आखिरी बार मैच लड़ने के बाद 20 साल, 10 महीने और 14 दिन का समय बिताया है। वो फ्लैशन फ्लैनगन द्वारा स्थापित किए गए रिकॉर्ड को पांच साल बाद तोड़ सकते हैं। अभी के लिहाज से ब्रॉक लैसनर के Raw में मैच को लेकर कोई जानकारी नहीं है। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को ओपन चैलेंज दिया था। अब देखना होगा कि द बीस्ट कब वापसी कर उनकी चुनौती का जवाब देंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।