WWE Raw में Brock Lesnar ने लगाई ऑफिशियल्स के पीछे दौड़, वीडियो देखकर आप भी हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

brock lesnar funny video raw
ब्रॉक लैसनर की फनी वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर मैच लड़ना था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर ने रोड्स पर बुरी तरह अटैक कर दिया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें WWE ऑफिशियल्स को Brock Lesnar से डरकर भागते देखा जा रहा है।

Raw में द बीस्ट ने रोड्स को सुपलेक्स, एफ-5 लगाए, वहीं स्टील स्टेप्स की मदद से भी बुरी तरह पीटा। उनके सामने जो भी आ रहा था, उसे मुंह की खानी पड़ रही थी। इस दौरान कोडी को अधमरी हालत में करने के बाद लैसनर वापस लौट रहे थे, लेकिन अचानक से उन्होंने अपना मन बदलते हुए रेफरी और अन्य ऑफिशियल्स के पीछे दौड़ लगा दी थी।

Brock Lesnar scaring off the officials and they scattering like pigeons is so funny 🤣#wwe #WrestleMania #WorstRaw #RawAfterMania https://t.co/6XYPhBSQf9

कोडी पर अटैक कर लैसनर ने अब हील टर्न ले लिया है और जिस तरह मौजूदा समय में रोड्स को पुश मिल रहा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो द बीस्ट से अपना बदला पूरा करने की कोशिश जरूर करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में क्या उनकी फिउड को ऑफिशियल स्टार्ट दिया जाएगा।

Brock Lesnar ने WWE टीवी पर मिडल फिंगर दिखाई

Brock Lesnar vs Cody Rhodes.WE UP MAN https://t.co/fm2rKKPl30

Brock Lesnar खुद तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें कोडी रोड्स के साथ क्या करना है। वो कई बार रिंग से बाहर गए, लेकिन उन्होंने वापस आते हुए द अमेरिकन नाइटमेयर को बुरी तरह पीटा। वो शो के ऑफ-एयर होने से करीब एक मिनट पहले ही बैकस्टेज लौट चुके थे, लेकिन वो सबको चौंकाते हुए वापस आए और कैमरा को मिडल फिंगर दिखाई।

इस लम्हे को अरीना में मौजूद काफी फैंस ने रिकॉर्ड किया और इसे जमकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। अब लैसनर अपने खतरनाक हील किरदार में लौट आए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि कोडी रोड्स के साथ उनकी संभावित फिउड को किस तरीके से बिल्ड जाता है। अगर इस स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई तो बहुत जल्द एक धमाकेदार मैच का भी ऐलान किया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment