WWE Royal Rumble 2015 में Brock Lesnar का दिखा था खतरनाक रूप, John Cena और पूर्व चैंपियन की बुरी हालत करके जीता था चैंपियनशिप मैच

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2015 में शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था
WWE Royal Rumble 2015 में शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था

Brock Lesnar: WWE रंबल मैच (Royal Rumble) 2015 इवेंट जबरदस्त था। इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और जॉन सीना (John Cena) के बीच शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यह WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच काफी अच्छा था और यहां द बीस्ट ने धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था।

WWE Royal Rumble 2015 में Brock Lesnar ने John Cena और Seth Rollins को हराया था

Best Matches of 201511. Brock Lesnar v John Cena v Seth Rollins for the WWE Title – Royal Rumble – January 25, 2015 https://t.co/vdNiXyFlv2

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच शुरू होते ही सैथ रॉलिंस मैच के बाहर हो गए। ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर 2 जर्मन सुप्लेक्स लगाए और फिर सैथ को F5 देने के लिए उठाया। J&J सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया था और द बीस्ट ने उनकी हालत खराब की। जॉन सीना, लैसनर पर AA लगाने में असफल रहे।

लैसनर ने सैथ के खिलाफ डॉमिनेट किया। द बीस्ट ने रॉलिंस और सीना दोनों पर जर्मन सुप्लेक्स और ट्रेडिशनल सुप्लेक्स लगाए। लैसनर ने सीना को किमुरा लॉक में भी फंसा लिया था और सीना ने वापसी करने का प्रयास किया। इसी बीच सैथ ने आकर होल्ड को तोड़ा। सीना ने AA लगाया लेकिन सैथ ने उन्हें बाहर करके पिन किया।

लैसनर ने किकआउट किया। ब्रॉक ने एक बार फिर दबदबा बनाया। बाद में सैथ ने लैसनर को रिंगसाइड पर धराशाई किया। जॉन और सैथ के बीच थोड़े समय तक लड़ाई हुई। सीना के 5 नकल शफल मूव को लैसनर ने रोका जर्मन सुप्लेक्स में बदला। मैच में इसी तरह से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

#16 Seth Rollins vs John Cena vs Brock Lesnar: Royal Rumble 2015 https://t.co/Km3b2BtRzq

लैसनर और सीना का आमना-सामना देखना शानदार था और बीच में रॉलिंस लगातार माइंड गेम्स का इस्तेमाल कर रहे थे। लैसनर ने सैथ पर F5 लगाया लेकिन जॉन ने आकर पिनफॉल को रोका। लैसनर का गुस्सा दिग्गज पर फूटा। हालांकि, जॉन ने लैसनर पर लगातार 3 एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाए और पिन किया लेकिन सैथ ने सीना को रिंग के बाहर खींचा।

सैथ ने लैसनर पर स्टॉम्प लगाया और इस बार जॉन ने पिन नहीं होने दिया। रिंगसाइड पर सीनेशन लीडर ने लैसनर को बैरिकेड में स्पीयर दिया और फिर स्टील स्टेप्स में घक्का दे दिया। सैथ ने लैसनर को टेबल पर एल्बो ड्रॉप दिया। रॉलिंस और सीना के बीच रिंग में जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली। सीना के पावरबॉम्ब पर सैथ ने किकआउट कर दिया।

Seth Rollins vs Brock Lesnar vs John Cena at Royal Rumble 2015, is one of the best triple threat matches of all time. A truly great match, all 3 guys brought it during this match. https://t.co/Fg5oGbIQ0W

मैच जारी रहा और सीना ने पूर्व टैग टीम चैंपियन सैथ को STF में फंसाया। J&J सिक्योरिटी ने सीना पर अटैक किया। उन्होंने दिग्गज पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया और सीना ने किकआउट किया। सैथ Money in the Bank ब्रीफकेस से सीना पर हमला नहीं कर पाए और उन्होंने J&J सिक्योरिटी को डबल AA लगाया।

सीना ने सैथ पर एक बार फिर फिनिशर लगाया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। मैच जबरदस्त तरह से जारी रहा और सैथ ने टॉप रोप से जॉन सीना पर स्प्लैश लगाया। इतनी देर में ब्रॉक रिंग में आए और उन्होंने रॉलिंस और सीना पर जर्मन सुप्लेक्स लगाए। रॉलिंस ने Money in the Bank ब्रीफकेस से बीस्ट पर हमला किया और फिर स्टॉम्प लगाने का प्रयास किया। लैसनर ने उन्हें F5 दिया और पिन करके जीत हासिल की। साथ ही टाइटल रिटेन किया। इस मैच को WWE इतिहास के सबसे अच्छे ट्रिपल थ्रेट मैचों में गिना जाता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment