Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच खास सैगमेंट यहां पर देखने को मिला। दरअसल इन दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_SPEAR!!!@fightbobby lays out Brock Lesnar & signs the contract! #WWERaw #WWE298SPEAR!!!@fightbobby lays out Brock Lesnar & signs the contract! #WWERaw #WWE https://t.co/n4VUgmxjjVखैर इस बार ब्रॉक ने पहले एंट्री की। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर पहले ही साइन कर दिया था। लैसनर ने बॉबी को रिंग में बुलाया। बॉबी इस बार गार्ड्स के साथ नज़र आए। लैश्ले रिंग में नहीं गए, उन्होंने लैसनर से कहा कि वो स्टेज एरिया पर कॉन्ट्रैक्ट लेकर आएंगे। बॉबी टेबल लगाकर चेयर के ऊपर बैठ गए थे।इसके बाद बॉबी ने ब्रॉक की बेइज्जती की। साथ ही साथ अपने दबदबे के बारे में भी बताया। बॉबी ने लैसनर के ऊपर मिली जीत के बारे में भी बताया। लैसनर ने इसके बाद कहा कि लैश्ले डरपोक है और इस वजह से रिंग में नहीं आ रहे हैं।लैसनर खुद स्टेज एरिया में कॉन्ट्रैक्ट लेकर चले गए थे। उन्होंने गार्ड्स के ऊपर अटैक किया। हालांकि इसका पूरा फायदा लैश्ले ने उठाया। उन्होंने ब्रॉक को उठाकर पटक दिया और इसके बाद जबरदस्त स्पीयर लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया। बॉबी ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर लैसनर के ऊपर भी फेंक दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #BrockLesnar #BobbyLashley12624Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #BrockLesnar #BobbyLashley https://t.co/Mth2PmXa4LWWE Elimination Chamber में Brock Lesnar को मिलेगी चुनौतीWWE Elimination Chamber 2023 में इनके बीच होने वाले मुकाबले में अब बहुत मजा आएगा। पिछले हफ्ते बॉबी के ऊपर ब्रॉक भारी पड़े थे। इस बार बॉबी ने अपना बदला लिया और लैसनर की हालत खराब कर दी। Elimination Chamber में ब्रॉक बदला लेने के मूड से अब उतरेंगे। इन दोनों के बीच पिछले साल दो मुकाबले हुए थे। दोनों ने एक-एक जीत हासिल की थी। अब तीसरे मुकाबले में किसकी जीत होगी ये देखने वाली बात होगी। आपको बता दें इस इवेंट का आयोजन 18 फरवरी को कनाडा में होगा। कंपनी ने इन दोनों के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ना कुछ खास प्लान जरूर तैयार किया होगा। फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।