WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मैच कब होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। फैंस इस ड्रीम मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस मैच को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया। मैल्टजर ने कहा कि WWE लैसनर और लैश्ले के मैच को इसलिए बुक नहीं किया क्योंकि कंपनी अभी लैसनर को प्रोटेक्ट करना चाहती है। इसका सीधा मतलब ये है कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) फिलहाल ये मैच नहीं चाहते। Brock Lesnar is not only back, but HE'S BACK WITH A PONYTAIL! #SummerSlam pic.twitter.com/82FjVAEvJP— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) August 22, 2021WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच कब होगा?SummerSlam में इस बार कंपनी लैसनर और लैश्ले के मैच बुक कर सकती थी लेकिन गोल्डबर्ग ने वापसी कर WWE चैंपियन को चुनौती दे दी। मैल्टजर ने ये भी कहा कि अगर इस पीपीवी में लैश्ले के खिलाफ लैसनर की हार होती तो फिर कोई फायदा नहीं होता। गोल्डबर्ग 54 साल की उम्र में हार भी जाएंगे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस वजह से ही गोल्डबर्ग और लैश्ले का मैच तय किया गया था।SummerSlam में लैसनर ने वापसी कर रेंस का सामना किया। इसका मतलब साफ है कि रेंस और लैसनर की राइवलरी अब देखने को मिलेगी। रेंस और लैसनर की पहली बार ये राइवलरी नहीं होगी क्योंकि इससे पहले भी कई मैच इनके बीच हो चुके हैं। अब जो राइवलरी होगी उसमें कैरेक्टर जरूर बदल जाएंगेे। लैसनर बेबीफेस रूप में नजर आएंगे तो वहीं रोमन रेंस हील का काम करेंगे। पॉल हेमन को लेकर अभी किसी को नहीं पता कि वो किसका साथ देंगे। लैसनर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नजर आएंगे। रेंस को वो चुनौती दे सकते हैं। फैंस को इसी बात की उम्मीद है। कई दिग्गजों का कहना है कि लैश्ले और गोल्डबर्ग के मैच में लैसनर की एंट्री होनी चाहिए थी। अगर ऐसा होता तो फिर ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिल जाता। अभी के हिसाब से अब ये मैच नहीं होगा। अगले साल शायद WWE इस मैच को बुक कर सकता है। WWE का लैश्ले और लैसनर के बीच मैच का प्लान क्या है ये किसी को नहीं पता। फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये मैच हो जाए।