Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस समय WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच की तैयारियों में जुटे हैं। काफी लोगों को उम्मीद थी कि ये मैच रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में होगा, लेकिन अब फैंस के मन में सवाल उमड़ रहा होगा कि इस बार मेनिया में द बीस्ट का सामना किससे हो सकता है।अब Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि Elimination Chamber में Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी को समाप्त करने का प्लान बनाया गया है और मेनिया में द बीस्ट का सामना मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर से हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया:"WrestleMania के लिए लैसनर vs गुंथर मैच का प्लान बनाया गया है। वहीं Elimination Chamber में लैसनर और लैश्ले की स्टोरीलाइन समाप्त हो जाएगी। खबर है कि द बीस्ट और गुंथर के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच होने वाला है।"Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleWWE teasing us with Gunther and Brock Lesnar.Deliver the goods or we riot #RoyalRumble5211WWE teasing us with Gunther and Brock Lesnar.Deliver the goods or we riot #RoyalRumble https://t.co/rTq0gkazHMGunther ने WWE में Brock Lesnar के साथ मैच पर क्या कहा?गुंथर अब पिछले 250 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं। वहीं 2023 मेंस Royal Rumble मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने नंबर-1 पर एंट्री ली और मैच में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स में शामिल रहे थे, लेकिन अंत में कोडी रोड्स उन्हें एलिमिनेट कर विजेता बने।Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2GUNTHER from Bell to Bell with the performance of a lifetime.He's definitely gonna be World Champion #RoyalRumble61290GUNTHER from Bell to Bell with the performance of a lifetime.He's definitely gonna be World Champion #RoyalRumble https://t.co/0zcPXJ1ptuAfter The Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में गुंथर ने Brock Lesnar के खिलाफ मैच की इच्छा जताते हुए कहा था:"मैंने पहले भी कहा है कि मैं अपने करियर में लैसनर के साथ मैच जरूर चाहूंगा। खासतौर पर इंटरनेट पर इस मैच को लेकर खूब चर्चा हो रही है और कभी-कभी ऑनलाइन ट्रेंड कर रही चीज़ें असल में भी हो जाती हैं। मुझे लैसनर के साथ Royal Rumble मैच में कन्फ्रंटेशन से बहुत खुशी मिली। उस फेस-ऑफ से इस बात की पुष्टि हो गई है कि फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं।"ये चौंकाने वाली बात है कि कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके लैसनर आज तक कोई मिड-कार्ड टाइटल नहीं जीत पाए हैं। अगर ये खबरें सच साबित हुईं तो लैसनर बहुत जल्द इस उपलब्धि को भी अपने नाम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।