WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कहा कि रियल लाइफ में पॉल हेमन (Paul Heyman) उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। पॉल हेमन ऑन स्क्रीन ब्रॉक लैसनर के मैनेजर रह चुके हैं। साल 2002 से लगातार ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन रहे। ब्रॉक लैसनर की सफलता में पॉल हेमन का बहुत बड़ा हाथ रहा। The Michael Kay Show में इस बार ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन को लेकर बड़ा बयान दिया। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन को लेकर दी प्रतिक्रियापिछले दो साल से रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन नजर आ रहे हैं। हालांकि इस साल जनवरी में एक बार फिर लैसनर के साथ पॉल हेमन आ गए थे। पॉल हेमन ने जनवरी के अंत में यू टर्न लेकर रोमन रेंस का हाथ फिर से थाम लिया। ब्रॉक लैसनर ने इस बार बड़ा बयान देते हुए कहा, वो मेरे डियर दोस्त हैं। रियल लाइफ की मैं बात कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हमारी लाइफ में पॉल हेमन जैसा इंसान होना चाहिए। हमारी दोस्ती बहुत लंबे समय से चल रही हैंं। Paul Heyman@HeymanHustleMy best friend @BROCKLESNAR can beat up YOUR best friend!!! http://t.co/PobMCenhaV4:05 AM · Apr 1, 20147579My best friend @BROCKLESNAR can beat up YOUR best friend!!! http://t.co/PobMCenhaVरेसलिंग की दुनिया में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का कितना बड़ा नाम हैं ये सभी को पता है। लैसनर और पॉल हेमन के बीच ऑन स्क्रीन जरूर अभी राइवलरी चल रही है। रोमन रेंस के साथ इस समय पॉल हेमन है। WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच ऐतिहासिक मैच होगा। वैसे रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी कई महीनों से फैंस को देखने को मिल रही है। अच्छी बात है कि WWE ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। पॉल हेमन ने भी इस राइवलरी में अपना खास योगदान दिया और हमेशा कुछ ना कुछ करते रहे। WrestleMania 38 पॉल हेमन क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। एक बार फिर लैसनर की हार की वजह वो बन सकते हैं। ब्रॉक लैसनर को उनसे सतर्क रहना पड़ेगा। ऐसा भी हो सकता है कि रोमन रेंस को पॉल हेमन धोखा दे सकते हैं। कुछ भी हो लेकिन इस राइवलरी में आगे काफी मजा फैंस को आएगा।