Mr. Perfect: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को एक बार WWE दिग्गज मिस्टर परफेक्ट (Mr. Perfect) ने खास सलाह दी थी। लैसनर ने उनकी सलाह मानी और आज वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कंपनी में ब्रॉक लैसनर का करियर अभी तक शानदार रहा। WWE द्वारा हमेशा उन्हें तगड़ा पुश दिया गया और इसका फायदा उन्होंने उठाया।
WWE डेवलपमेंट सिस्टम में लैसनर ने अपनी स्किल पर बहुत काम किया। वो इस बिजनेस में अपना नाम बड़ा करने के लिए आए थे। ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकत पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिस्टर परफेक्ट से हुई थी। दोनों ने साथ में अच्छा टाइम व्यतीत किया। लैसनर ने बाद में कहा था कि परफेक्ट का उनके करियर में बहुत बड़ा हाथ था।
WWE दिग्गज मिस्टर परफेक्ट ने ब्रॉक लैसनर को दी थी सलाह
साल 2011 में आई Death Cluth बुक में लैसनर ने एक पूरा चेप्टर मिस्टर परफेक्ट को समर्पित किया था। लैसनर ने उनकी जमकर तारीफ की थी। लैसनर ने बताया था कि परफेक्ट ने उन्हें क्या सलाह दी थी। लैसनर ने लिखा था,
परफेक्ट ने उस दिन मुझे रेसलिंग बिजनेस को लेकर बहुत कुछ बताया था। उन्होंने बताया था कि कुछ चीजें कैसे आपके साथ यहां चिपक जाती है। उन्होंने अंदर जाओ बाहर निकलो लाइन मुझे कही थी। आज भी ये लाइन मुझे याद रहती है। परफेक्ट जानते थे कि रेसलिंग में आपको तब तक प्रयोग किया जाएगा जब तक आप बिजनेस दे रहे हो। इसके बाद आपको साइड कर दिया जाएगा। मैं नहीं कह रहा हूं कि ये बात सच है या गलत। परफेक्ट ने भी अपने करियर में ये ही किया। उन्होंने भी ये ही लाइन याद रखी और आगे बढ़ते रहे। मुझे भी उन्होंने ये सलाह देकर अच्छा किया। शायद इस वजह से ही मेरा करियर बदल गया।
परफेक्ट की बातों को लैसनर ने हमेशा ध्यान रखा। लंबे समय तक वो इस बिजनेस का हिस्सा नहीं रहे। वो अंदर आते रहे और बाहर जाते रहे। लैसनर को इस वजह से बहुत फायदा हुआ। साल 2012 में उन्होंने वापसी की थी। इसके बाद लैसनर को बहुत सफलता WWE में मिली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।