WWE Elimination Chamber में मचे बवाल के बाद Brock Lesnar के फ्यूचर प्लान पर बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

brock lesnar plan after elimination chamber
ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर प्लान पर बड़ा अपडेट

Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber 2023 में फैंस को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) मैच से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मैच का फिनिश काफी निराशाजनक रहा। ये उनकी तीसरी भिड़ंत रही, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि ये उनका आखिरी मैच होगा। मगर निराशाजनक फिनिश के बाद सवाल खड़ा हो चला है कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।

अब Fightful Select की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पूर्व MMA फाइटर्स की दुश्मनी Elimination Chamber के बाद भी जारी रहेगी, लेकिन ये शायद WrestleMania 39 में नहीं बल्कि उससे पहले हो सकता है। आपको याद दिला दें कि Elimination Chamber के मैच में Brock Lesnar को लो-ब्लो लगाने के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, जिसके बाद द बीस्ट ने पीट-पीटकर लैश्ले की बुरी हालत कर दी थी।

WWE SmackDown में Bray Wyatt ने Brock Lesnar vs Bobby Lashley मैच के विजेता को चुनौती दी थी

WWE Elimination Chamber के ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच से जुड़ा एक अहम पहलू ये भी था कि एक हालिया SmackDown एपिसोड में ब्रे वायट ने इस मैच के विजेता को अपना अगला टारगेट बनाने की बात कही थी।

वायट की हाल ही में एलए नाइट के साथ दुश्मनी खत्म हुई है और इस समय Uncle Howdy के साथ काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। वायट और Howdy ने मिलकर SmackDown में पिछले हफ्ते Hit Row को बुरी तरह पीटा था। इस अटैक के बाद उन्होंने लैश्ले और लैसनर के मैच के विजेता को ललकारा था।

चूंकि उस मैच का अंत क्लीन तरीके से नहीं आ पाया, इसलिए अभी स्पष्ट नहीं है कि ब्रे वायट किस सुपरस्टार को अपना टारगेट बनाएंगे। दूसरी ओर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे द ऑलमाइटी भी बिना बदला पूरा किए लैसनर को नहीं बख्शेंगे। WrestleMania 39 पास आ रहा है, इसलिए आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने ब्रे वायट, बॉबी लैश्ले और Brock Lesnar के लिए क्या बड़े प्लान तैयार किए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications