WWE Raw में Brock Lesnar ने अपने अनोखे रूप से जीता सभी का दिल, नन्हें फैन के साथ किया मजेदार प्रैंक

brock lesnar prank little fan raw
ब्रॉक लैसनर ने नन्हें फैन के साथ प्रैंक किया

Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जहां द बीस्ट बहुत अच्छे मूड में दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने एक नन्हें फैन के साथ प्रैंक भी किया है।

आपको बता दें कि लैसनर बेबीफेस किरदार में आने के बाद काउबॉय किरदार में नज़र आते रहे हैं और उन्हें काउबॉय हैट पहन कर एंट्री लेते देखा जाता है। इस हफ्ते उन्होंने फ्रंट रो में बैठे एक नन्हें फैन के सिर पर अपनी हैट रखी, लेकिन कुछ ही पलों बाद हैट को वापस लेकर वहां से चले गए।

WWE Elimination Chamber 2023 में खत्म हो सकती है Brock Lesnar और Bobby Lashley की दुश्मनी

Brock Lesnar और Bobby Lashley की पहली भिड़ंत Royal Rumble 2022 में हुई, जहां लैश्ले विजयी रहे थे। वहीं Crown Jewel 2022 में द बीस्ट को जीत मिली थी। लैसनर और लैश्ले एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं, इसलिए फैंस भी देखने को बेताब हैं कि उनकी तीसरी भिड़ंत में जीत किसकी होती है।

Royal Rumble 2022 की जीत के बाद लैश्ले ने कहा था:

"ये मेरे करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा और हमने पूरे हफ्ते इसी बारे में बात की। ब्रॉक लैसनर को हराने से मुझे बहुत फायदा होगा। एक फाइटर के तौर पर मैं देखना चाहता था कि लैसनर रिंग में क्या करने की काबिलियत रखते हैं। सब जानते हैं कि ब्रॉक को अपने विरोधियों को उठाकर पटकना पसंद है और अंत में एफ 5 लगाते हैं। वो आपको बुरी तरह पीटने की कोशिश करेंगे और मैं परखना चाहता था कि मैं उनके मूव्स का प्रभाव झेल सकता हूं या नहीं। मैंने उन्हें कड़ी टक्कर दी और अंत में पिन करने में सफलता पाई। इसलिए ये जीत मेरे लिए बहुत खास रही।"

youtube-cover

हालांकि कुछ समय पहले उम्मीद की जा रही थी कि Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी WrestleMania 39 तक जारी रह सकती है, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे Elimination Chamber 2023 में उनकी तीसरी भिड़ंत के बाद ये दुश्मनी अंतिम रूप लेने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications