"मैं The Rock की हमेशा तारीफ करूंगा"- Brock Lesnar ने अपनी जबरदस्त सफलता में WWE दिग्गज को दिया था श्रेय

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक ने ब्रॉक लैसनर की शुरुआती करियर में बहुत मदद की थी
WWE दिग्गज द रॉक ने ब्रॉक लैसनर की शुरुआती करियर में बहुत मदद की थी

Brock Lesnar and The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में कई सारे सुपरस्टार्स की खूब मदद की है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) उनमें से एक सुपरस्टार हैं। लैसनर को अपने करियर की शुरुआत से तगड़ा पुश मिला है और वो काफी डॉमिनेटिंग स्टार हैं। असल में द रॉक ने उनकी बहुत मदद की है और इसी वजह से द बीस्ट उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में मिली सफलता का श्रेय रॉक को दिया।

ब्रॉक लैसनर ने WWE दिग्गज द रॉक को लेकर दिया था बड़ा बयान

ब्रॉक लैसनर ने 2022 में डेब्यू किया था और इसी साल उन्होंने द रॉक को SummerSlam 2002 में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसी के साथ वो WWE इतिहास के सबसे जवान वर्ल्ड चैंपियन बने थे। उन्होंने यह टॉप टाइटल डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही जीत लिया था। द रॉक उस समय अपने करियर के टॉप पर थे और इसके बावजूद वो नए सुपरस्टार के खिलाफ हारने के लिए तैयार हो गए थे।

ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को लेकर अपनी ऑटोबायोग्राफी Death Clutch में बात की थी। उन्होंने यहां द रॉक की जमकर तारीफ की थी और बताया था कि रॉक ने उनके खिलाफ मैच हारकर बहुत मदद की थी। इससे उन्हें और उनके परिवार को बहुत फायदा हुआ था। साथ ही ब्रॉक ने बताया कि उन्होंने यह बिजनेस के लिए किया था और यह सिर्फ एक तोहफा नहीं था। उन्होंने कहा,

"मैं उस चीज़ के लिए हमेशा ड्वेन जॉनसन (द रॉक) की तारीफ करूंगा, जो उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के लिए की है। मुझे नहीं पता कि कितने और लोगों के साथ द रॉक ने क्लीन तरीके से हारने के लिए हाँ बोला है लेकिन उन्होंने मेरे लिए ऐसा किया क्योंकि उन्हें पता था कि मैं कंपनी के लिए आगे बड़ा नाम बनाऊंगा, जब तक वो वापस नहीं आ जाते। यह एक तोहफा नहीं था। यह बिजनेस के लिए था।"

द रॉक और ब्रॉक लैसनर का रिश्ता शुरुआत से अच्छा रहा है। रॉक अभी हॉलीवुड का हिस्सा हैं और दूसरी ओर ब्रॉक WWE के लिए पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications