WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। उन्होंने इस टाइटल को पहली बार रैसलमेनिया 33 में जीता था जिसके बाद उन्होंने इसे काफी लम्बे समय तक अपने पास रखा। आखिर में उन्हें रोमन रेंस ने समरस्लैम में हराया लेकिन कुछ हफ्तों बाद इस टाइटल को वेकेंट घोषित कर दिया गया। अब रैसलमेनिया 35 में लैसनर का सामना सैथ रॉलिंस से होने वाला है।
लैसनर हमेशा से ही WWE के बड़े रैसलर रहे हैं जिन्हें काफी कम लोग हरा पाते हैं। लैसनर ने साल 2012 में WWE में अपनी वापसी की थी और इसके बाद से ही उन्होंने कई बड़े रैसलर्स को हराया है। इस दौरान लैसनर ने UFC में भी अपना नाम बना लिया था। इससे WWE ने लैसनर को और बड़ा पुश देना शुरू कर दिया और अब लैसनर सबसे ज्यादा कमाने वाले रैसलर्स में से एक बन चुके हैं।
लैसनर ने WWE में अपना डेब्यू साल 2002 में किया था। कंपनी ने इन्हें पुश देने में ज्यादा समय नहीं लगाया और फिर साल 2003 में लैसनर ने रॉयल रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया को मेन इवेंट किया था।
हालाँकि मेन रोस्टर में आने से पहले लैसनर WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड OVW में रैसलिंग किया करते थे। यहाँ पर उन्होंने शैल्टन बैंजामिन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी।
हाल ही में WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें लैसनर और बैंजामिन मिलकर मार्क हेनरी और मिस्टर ब्लैक का मैच हुआ था।
लैसनर ने WWE में अपना आखिरी टैग टीम मैच साल 2004 में लड़ा था और ये मैच साल 2000 में हुआ था। लैसनर ने अपने करियर में ज्यादा टैग टीम मुकाबले नहीं लड़े हैं लेकिन इसके बावजूद उनका करियर WWE में शानदार बना हुआ है। अब लगता नहीं है कि लैसनर कभी भी कोई टैग टीम मैच में काम करेंगे क्योंकि वह सिर्फ बड़े शोज में काम करते हैं और अकेले ही किसी रैसलर के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here