WWE न्यूज़: ड्राफ्ट के बाद ब्रॉक लैसनर किस ब्रांड का हिस्सा होंगे?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कराने जा रही है और यह ड्राफ्ट अगले हफ्ते रॉ में भी जारी रहेगा। ड्राफ्ट के बाद इन दोनों ही ब्रांड्स का रोस्टर काफी हद तक बदल सकता है।

हैल इन ए सैल और इस हफ्ते रॉ के दौरान अनाउंस टीम के जरिए पता चला कि फॉक्स और यूएसए नेटवर्क दोनों ही नेटवर्क चाहते हैं कि टॉप WWE सुपरस्टार्स उनके ब्रांड का हिस्सा बनें। इसलिए यह देखना काफी रोचक होगा कि ड्राफ्ट के दौरान कौन सा सुपरस्टार किस ब्रांड का हिस्सा बनता है।

एक बड़ा नाम जिस पर ड्राफ्ट के दौरान सबकी निगाहें होंगी वो हैं ब्रॉक लैसनर, जिन्होंने स्मैकडाउन प्रीमियर एपिसोड में कोफ़ी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती था।

अब जबकि ब्रॉक लैसनर WWE में एक पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं, इसलिए उनके ब्रांड स्टेटस के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि वह WWE के अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल में दिखेंगे जो कि सऊदी अरब में होने जा रहा है।

WrestlingNews की मानें तो बड़े पीपीवी इवेंट्स में नजर आने के अलावा ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन के कई एपिसोड में आने को लेकर एडवर्टाइज किया जा रहा है जो इस बात का संकेत है कि ड्राफ्ट के बाद बीस्ट इन्कार्नेट ब्लू ब्रांड में ही दिखाई देंगे। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक बीस्ट को इस साल होने वाले सर्वाइवर सीरीज के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है।

ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते स्मैकडाउन में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने जा रहा है। इस महीने ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन के 3 एपिसोड्स में आने वाले हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर इसी महीने होने वाले क्राउन ज्वेल का भी हिस्सा होंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now