Day 1 में WWE चैंपियनशिप जीतकर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं। 6 बार ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं और उन्होंने दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और हल्क होगन (Hulk Hogan) की बराबरी कर ली है। वैसे इस बार ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियन बनकर सभी को चौंका दिया था।
ब्रॉक लैसनर ने Day 1 में WWE चैंपियनशिप जीती थी
रोमन रेंस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद WWE ने Day 1 के मैच कार्ड में बदलाव कर दिया था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रद्द कर दिया गया और ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया गया। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर ने ये मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
ब्रॉक लैसनर की ये जीत काफी खास रही। ब्रॉक लैसनर अब सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए है। ब्रॉक लैसनर ने ये चैंपियनशिप छह बार जीती है। लैसनर ने स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में लैसनर से ऊपर अब चार सुपरस्टार है। जॉन सीना का नाम सबसे पहले इस लिस्ट में है। 13 बार वो ये चैंपियनशिप जीत चुके हैं। सीना के बाद दूसरे नंबर पर रैंडी ऑर्टन का नाम आता है। रैंडी ऑर्टन 10 बार ये चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। ट्रिपल एच तीसरे नंबर पर कायम है। ट्रिपल एच ने ये चैंपियनशिप 9 बार जीती है। चौथे स्थान पर द रॉक का नाम सामने आता है और वो 8 बार चैंपियन बन चुके हैं।
लैसनर का जलवा अभी भी WWE में कायम है। आने वाले समय में वो इस लिस्ट में और भी ऊपर जा सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा। Royal Rumble पीपीवी में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को इस बार बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। काफी तगड़ा मैच इन दोनों के बीच फैंस को देखने को मिलेगा।