WWE समरस्लैम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने ये खुलासा किया है कि ब्रॉक लैसनर(brock-lesnar) को WWE समरस्लैम के लिए अभी शिड्यूल नहीं किया गया है। पिछले कई दिनों से इस बात की अफवाहें सामने आ रही है कि WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम में होगी। डेव मैल्टजर के मुताबिक WWE रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर इसलिए हारे थे क्योंकि वो जल्द वापसी करने वाले नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहते
एक बात और गौर करने वाली है कि जब से मंडे नाइट रॉ के बड़े पद से पॉल हेमन को हटाया गया है तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। मैल्टजर ने साफतौर पर इस बात पर जोर डाला है कि WWE समरस्लैम में मैकइंटायर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन के साथ होगा।
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का प्लान
23 अगस्त को WWE समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। और ये WWE का बड़ा शो होता है। इसके लिए बहुत बड़ी तैयारी WWE करता है। इस बार इस शो का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से ही होगा। क्योंकि कोरोना वायरस के कारण WWE के सभी शो यहीं से प्रसारित हो रहे हैं।Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट में टॉम कोल्यूह ने भी ये बताया था कि WWE मैनेजमेंट ब्रॉक लैसनर को खाली एरीना में नहीं लाना चाहता है।क्योंकि ब्रॉक लैसनर बहुत बड़े सुपरस्टार है। फैंंस के सामने ही वो परफॉर्म करते हैं। जिससे काफी फायदा होता है।
WWE रेसलमेनिया 36 में लैसनर का मुकाबला मैकइंटायर के साथा हुआ था। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में लैसनर हार गए थे। तब से लैसनर WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। फैंस उऩकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे एक बात तय है कि जब तक फैंस एरीना में वापसी नहीं करते हैं तब तक लैसनर का आना काफी मुश्किल है।