Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला 7 फुट 3 इंच के जायंट ओमोस (Omos) से हुआ था। यह मुकाबला नाईट 2 में बुक किया गया था। मैच के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने शो ऑफ द शोज के बाद WWE छोड़ने की अफवाहों के बारे में बात की है।
ओमोस के साथ स्टोरीलाइन के दौरान बीस्ट को काफी कमजोर दिखाया जा रहा था, जिसके बाद आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ब्रॉक, WrestleMania के बाद WWE छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि दोनों पक्ष के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अभी तक कोई भी सहमती नहीं बन पाई है।
ESPN में पूर्व UFC चैंपियन डेनियल कॉर्मीयर के साथ हुए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में बने रहने के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि WrestleMania 39 के बाद WWE में उनका भविष्य क्या होने वाला है और वो कब तक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के साथ बने रहेंगे। उन्होंने कहा,
"हर बार जब मुझे लगता है कि मैं यह करना चाहता हूं, मैं बिल्डिंग में आकर रिंग में आता हूँ, यह इस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का हिस्सा है, जो मुझे पसंद भी है। मैंने यह सब पहले इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि मुझे सफर करना ज्यादा पसंद नहीं है। मैं बिल्कुल एक साधारण व्यक्ति हूँ। एक समय यह सब मेरे लिए बहुत ज्यादा था। मुझे यह बिल्कुल भी नहीं पता कि मैं कब तक यहां (WWE) रहूंगा।"
WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar ने Omos को हराया
WrestleMania 39 के नाईट 2 की शुरूआत ब्रॉक लैसनर और ओमोस के मुकाबले से हुई थी। स्टोरीलाइन में नाइजीरियन जायंट, बीस्ट पर हावी दिखे थे। हालांकि, अंत में ब्रॉक ने F5 लगाने का प्रयास किया लेकिन वो विफल रहे थे। कुछ ही देर बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने सफलतापूर्वक F5 लगाकर ओमोस को पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। लैसनर की जीत से फैंस बहुत खुश नज़र आए। ब्रॉक लैसनर के बयान से यही पता चल रहा है कि वो आगे भी रिंग में लड़ना चाहते हैं और अभी उन्होंने अपने भविष्य के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोचा है। ऐसे में द बीस्ट का सफर अभी खत्म होना मुश्किल है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।