ब्रॉक लैसनर WWE के चैंपियन हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि साल 2020 की रॉयल रंबल में पहले नंबर पर एंट्री कर जीत दर्ज करेंगे और इतिहास रचेंगे। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि रेसलमेनिया के बाद लैसनर कंपनी को छोड़ सकते हैं, वैसे भी लैसनर एक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं।
ये भी पढ़ें:Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिनिमेट करने वाले सुपरस्टार का नाम सामने आया?
ब्रॉक लैसनर भले की WWE में कम आते हैं लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल मई में खत्म हो जाएगा। यानी रेसलमेनिया के बाद लैसनर अपने रास्ता चुन सकते हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वो किसके खिलाफ ग्रैंड स्टेज पर लड़ेंगे लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वो WWE को अलविदा बोल सकते हैं। 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को रेसलमेनिया 36 होने वाली है।
पिछले साल रेसलमेनिया में देखा गया था कि लैसनर ने ऑफिशियल को बोलकर अपने मैच को मेन इवेंट की जगह सबसे पहले किया था। ब्रॉक लैसनर WWE में सबसे ज्यादा पैसा लेते हैं लेकिन उनकी मौजूदगी रिंग में ज्यादा नहीं दिखाई देती।
सर्वाइवर सीरीज के बाद लैसनर को साल 2020 की पहली रॉ में देखा गया था और आने वाली रॉ में भी वो आने वाले हैं। अब देखना होगा ब्रॉक लैसनर अपने कॉन्ट्रैक्ट को फिर से साइन करते हैं या फिर मई के बाद लैसनर WWE के लिए एक नाम बनकर रह जाएंगे।