ब्रॉक लैसनर कौन है...क्या है...और क्या कर सकते हैं ये सभी को पता है। WWE का सबसे बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर हैं। अंडरटेकर को रेसलमेनिया में पहली बार हराने वाला नाम ब्रॉक लैसनर है इतना नहीं युवा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी लैसनर के नाम हैं।
लैसनर ने WWE को काफी अच्छे मुकाबले और बिजनेस दिया है लेकिन अब वक्त आ चुका है कि वो कंपनी को छोड़ दे। एक वक्त हर रेसलर की जिंदगी में आता है जब उसके पास रिंग में करने के लिए कुछ नहीं रहता , ठीक वैसा ही लैसनर के लिए अब है। बात करते हैं उन 3 कारणों की जिसके चलते ब्रॉक को WWE को गुड बाय बोल देना चाहिए।
ब्रॉक लैसनर को WWE की बड़ी स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा सकता
ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है, मनी इन द बैंक को भी जीत लिया है। WWE चैंपियनशिप से लेकर यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए हैं। अब देखा जाए तो उनको किसी स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा सकता है।
एक पार्ट टाइमर के रुप में ब्रॉक लैसनर ने पिछले 8 सालों से बहुत नाम कमाया है और अच्छे फ्यूड में रहे हैं। उन्होंने अपनी वापसी के बाद अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ा, जॉन सीना को हराया जबकि गोल्डबर्ग से भी हिसाब बराबर किया। रेसलमेनिया 36 की हार के बाद अब उनके पास कोई विरोधी नहीं है। ऐसे में ब्रॉक को WWE से अलविदा बोल देना चाहिए।
WWE के नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाना
रोमन रेंस ने जब ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया 31 में दुश्मनी की थी, तब उन्हें फायदा नहीं हुआ था। जबकि सैथ रॉलिंस को WWE में नाम मिल गया था। रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार का सामना कर ब्रॉक ने साफ किया है कि नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाया जाए।
अब WWE नए सुपरस्टार्स पर ध्यान दे रहा है जिससे फ्यूचर अच्छा हो सके। ड्रू मैकंइटायर अपने इंटरवयू में बोल चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर ने उनकी काफी मदद की थी। अब WWE के पास वक्त है ड्रू और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाए। इस लिस्ट में फीन्ड का नाम भी शामिल है जो काफी फेमस हैं।
मजेदार नहीं रहे WWE में लैसनर के मुकाबले
ब्रॉक लैसनर के WWE मैच में अब वो मजा नहीं आता है जो पहले आया करता था। ब्रॉक अब अधिकतर छोटे मुकाबले देते हैं। चाहे वो रोमन रेंस के खिलाफ हो, ड्रू मैकइंटायर या फिर नए सुपरस्टार्स। हालांकि ब्रॉक की उम्र हो गई है लेकिन लैसनर के मैच में फैंस को पहले से नतीजे का पता रहता है। साल 2002 में, लैसनर के मुकाबले बाकी मुकाबलों से ज्यादा दिलचस्प होते थे। अब लैसनर के मुकाबले इतने अच्छे नहीं लगते।