WWE के नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाना
रोमन रेंस ने जब ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया 31 में दुश्मनी की थी, तब उन्हें फायदा नहीं हुआ था। जबकि सैथ रॉलिंस को WWE में नाम मिल गया था। रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार का सामना कर ब्रॉक ने साफ किया है कि नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाया जाए।
अब WWE नए सुपरस्टार्स पर ध्यान दे रहा है जिससे फ्यूचर अच्छा हो सके। ड्रू मैकंइटायर अपने इंटरवयू में बोल चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर ने उनकी काफी मदद की थी। अब WWE के पास वक्त है ड्रू और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाए। इस लिस्ट में फीन्ड का नाम भी शामिल है जो काफी फेमस हैं।
Edited by Ankit