मजेदार नहीं रहे WWE में लैसनर के मुकाबले
ब्रॉक लैसनर के WWE मैच में अब वो मजा नहीं आता है जो पहले आया करता था। ब्रॉक अब अधिकतर छोटे मुकाबले देते हैं। चाहे वो रोमन रेंस के खिलाफ हो, ड्रू मैकइंटायर या फिर नए सुपरस्टार्स। हालांकि ब्रॉक की उम्र हो गई है लेकिन लैसनर के मैच में फैंस को पहले से नतीजे का पता रहता है। साल 2002 में, लैसनर के मुकाबले बाकी मुकाबलों से ज्यादा दिलचस्प होते थे। अब लैसनर के मुकाबले इतने अच्छे नहीं लगते।
Edited by Ankit