Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। 2002 में उनका WWE में डेब्यू हुआ था और 2004 में वो कंपनी छोड़कर चले गए थे। वो इसके बाद सीधा 8 साल बाद फिर से दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा बने थे।
WrestleMania 28 के बाद Raw में जॉन सीना ने जबरदस्त प्रोमो कट किया था और इसी बीच ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी हुई थी। उन्होंने आकर सीना से हाथ मिलाया और फिर उनपर हमला किया। Extreme Rules 2012 में लैसनर और सीना के बीच एक मैच तय हो गया था। 2012 में रिटर्न के बाद यह द बीस्ट का पहला मैच था।
11 साल पहले लैसनर और सीना आमने-सामने आए थे और उनके बीच Extreme Rules मैच देखने को मिला था। मैच के शुरुआती समय में ही लैसनर ने सीना पर कोहनी से अटैक किया और सीना के सिर से खून निकलने लग गया था। द बीस्ट ने लगातार दबदबा बनाया और कई बेहतरीन मूव्स सीना पर लगाए।
मैच को बीच में दो बार रोकना भी पड़ा क्योंकि मेडिकल टीम ने आकर सीना को चेक किया। बाद में जब मैच फिर शुरू हुआ, तो लैसनर ने फिर से सीना की हालत खराब की। दिग्गज ने बाद में लैसनर को उठाकर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने की कोशिश की। लैसनर ने काउंटर करके F5 लगा दिया।
इसी बीच रेफरी चोटिल हो गए और जबतक दूसरे रेफरी रिंग में आते, सीना ने किकआउट कर दिया। लैसनर ने रेफरी पर हमला किया और रिंग में स्टील स्टेप्स लेकर आए। जॉन को ब्रॉक ने अपने सबमिशन किमुरा लॉक में फंसाया और सीना दर्द में नज़र आए। फैन फेवरेट स्टार ने लैसनर को उठाया और स्टील स्टेप्स पर फेंक दिया।
इससे होल्ड टूट गया और लैसनर ने फिर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। ब्रॉक ने दोबारा पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को सबमिशन में फंसाया। सीना ने बाद में स्टील चेन से द बीस्ट पर हमला किया। लैसनर के सिर से भी खून निकलने लगा। जॉन सीना ने फायदा उठाकर लैसनर को स्टील स्टेप्स पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया और पिन करके जीत दर्ज की। लैसनर की हार ने फैंस को चौंकाया था।
WWE दिग्गज Brock Lesnar ने 2 साल बाद लिया John Cena से बदला
SummerSlam 2014 में ब्रॉक और सीना के बीच फिर मैच हुआ। इस बार दोनों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए। द बीस्ट ने यहां जीत दर्ज की और नए चैंपियन बन गए। उन्होंने सीना से Extreme Rules 2012 में मिली हार का बदला लिया और सालों बाद WWE में कोई टाइटल जीता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।