रेसलमेनिया 37 में रिटायरमेंट मैच
ब्रॉक लैसनर 42 साल के हैं और WWE ने उन्होंने हर मुकाम हासिल कर लिया है। ऐसे में अब उनकी वापसी WWE में कैसी होगी ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन WWE उन्हें एक रिटायरमेंट मैच दे सकता है। पिछली बार जब लैसनर WWE से चले गए थे तब वो हार कर गए थे।
अब रेसलमेनिया 37 के लिए ब्रॉक लैसनर का एक रिटायरमेंट मैच हो। हालांकि किसके खिलाफ हो ये कहना जल्दबाजी होगी। अगर रोमन रेंस के खिलाफ रेसलमेनिया 37 में लैसनर का रिटायरमेंट मैच हो तो अच्छा होगा। रोमन रेंस उन्हें हरा सकते हैं और ग्रैंड स्टेज में लैसनर को हराने वाले रेसलर बन सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि लैसनर की वापसी धमाकेदार हो।
Edited by Ankit