WWE Raw में Cody Rhodes को उनकी मां के सामने बुरी तरह पीटने के बाद Brock Lesnar की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, 5 शब्दों में दी धमकी

brock lesnar message cody rhodes
ब्रॉक लैसनर ने अपने दुश्मन को दी कड़ी चेतावनी

Brock Lesnar: WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने की, जहां ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बाहर आकर उनका पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। उन्हें अपनी बातों को सबके सामने स्पष्ट रूप से रखना पसंद है और अब बैकस्टेज उन्हें अपने दुश्मन को समरस्लैम (SummerSlam) के लिए चुनौती देते देखा गया।

आपको याद दिला दें कि ऑडियन्स में कोडी रोड्स की मां भी मौजूद थीं, लेकिन Brock Lesnar ने बिना कोई दया भाव दिखाते हुए रोड्स को उन्हीं की मां के सामने एफ-5 और किमुरा लॉक लगाया था। उन्होंने बैकस्टेज जाने के बाद द अमेरिकन नाईटमेयर को धमकी देते हुए कहा:

"SummerSlam में तुम्हें सबक सिखाऊंगा।"

ऐसा कहने के बाद लैसनर एरीना छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें कि इस समय सब उनके SummerSlam 2023 के मैच को लेकर उत्साहित हैं। चूंकि रोड्स को कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया जा रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो द बीस्ट की चुनौती को एक बार फिर पार कर पाते हैं या नहीं।

Cody Rhodes और Brock Lesnar WWE में एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं

कोडी रोड्स और Brock Lesnar की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब लैसनर ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच शुरू होने से पहले ही द अमेरिकन नाईटमेयर को धोखा दे दिया था। उसके बाद दोनों रेसलर्स 2 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिनमें उन्हें एक-एक बार जीत मिली है।

उनकी पहली भिड़ंत Backlash 2023 में हुई, जहां दोनों के बीच खूनी संघर्ष देखा गया। इस मैच का अंत तब हुआ जब लैसनर ने रोड्स पर किमुरा लॉक लगाया हुआ था। मगर इस दौरान लैसनर के कंधे मैट से टच हो रहे थे, जिसे देखकर रेफरी ने 3-काउंट कर रोड्स को विजेता घोषित किया था।

youtube-cover

उनकी दूसरी भिड़ंत Night of Champions 2023 में हुई, लेकिन उससे पिछले Raw एपिसोड में लैसनर ने रोड्स के हाथ को चोटिल कर दिया था। इस मैच का अंत तब हुआ जब लैसनर के किमुरा लॉक के कारण रोड्स बेहोश हो गए थे, इसलिए द बीस्ट को सबमिशन से विजेता घोषित किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रतिद्वंदिता की तीसरी भिड़ंत में किसे जीत मिल पाती है।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment