रॉ (Raw) की शुरूआत इस बार नए WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने की। ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को रेड ब्रांड के एपिसोड में खास संदेश भी दे दिया। WWE डे 1 (Day 1) में कुछ दिन पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने वाला था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। दरअसल शो से पहले रोमन रेंस ने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। लैसनर को इसके बाद WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया गया। Day 1 के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच हुआ था। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच को जीतकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को भेजा संदेशRaw की शुरूआत में इस बार ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को खास संदेश दिया और उनका मजाक भी बनाया। हालांकि इस दौरान लैसनर ने रेंस को जल्द स्वस्थ होने के लिए भी कहा। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर नए प्रतिद्वंदी के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बिग ई ने फैंस को अच्छा मैच दिया। बॉबी लैश्ले ने इस मैच को जीत लिया और वो अब लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी होंगे।बैकस्टेज इस मैच को लैसनर देख रहे थे और उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया। लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दे दी। लैसनर ने कहा कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो रोमन रेंस को देखेंगे।WWE@WWE"Tell @WWERomanReigns I'll see him THIS FRIDAY on #SmackDown!"@BrockLesnar#WWERaw9:30 AM · Jan 4, 20223013471"Tell @WWERomanReigns I'll see him THIS FRIDAY on #SmackDown!"@BrockLesnar#WWERaw https://t.co/hQ9ocXXPkdलैसनर ने रोमन रेंस को तो संदेश दे दिया लेकिन ज्यादा लोगों को ये बात समझ नहीं आई होगी। शायद लैसनर अब बॉबी लैश्ले के खिलाफ माइंडगेम खेल रहे हैं। ये भी हो सकता है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे। खैर बात चाहे जो भी हो लेकिन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में काफी मजा आएगा। रोमन रेंस की वापसी को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। WWE फैंस को लैसनर और लैश्ले का राइवलरी में भी अब काफी मजा आएगा।