Create

Day 1 में WWE चैंपियन बनने के बाद पब्लिक के साथ नजर आए दिग्गज ब्रॉक लैसनर, खास तस्वीर आई सामने

WWE डे 1 (Day 1) के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच
WWE डे 1 (Day 1) के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच

WWE डे 1 (Day 1) का सफल आयोजन हो गया और फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज इस शो में मिला। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के नए चैंपियन बन गए है। WWE चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर ने पब्लिक में भी एंट्री की। आप सभी को पता है कि लैसनर कभी भी पब्लिक में ज्यादा जाना पसंद नहीं करते हैं। TNT हॉकी के विशेषज्ञ रिक टोकहेट ने ट्विटर के जरिए ब्रॉक लैसनर के साथ खास तस्वीर शेयर की। चैंपियन बनने के बाद होटल बार में ब्रॉक लैसनर आए और ये देखकर सभी चौंक गए थे। WWE टाइटल के साथ शानदार पोज भी इस दौरान उन्होंने दिया। लैसनर की ये तस्वीर देखकर आपको मजा आ जाएगा।

Nice surprise in a hotel bar 💪 https://t.co/jzNDB5ZiKN

WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं हुआ

Day 1 में ब्रॉक लैसनर का मैच रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए तय किया गया था। शो से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर के बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव है। इस कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रद्द कर दिया गया था। कंपनी ने बड़ा निर्णय लेते हुए ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया।

बिग ई इस शो में अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। रोमन रेंस के बाहर होने से लैसनर को इस मैच में डाल दिया गया और मेन इवेंट में फैटल 5वे मैच हुआ।

सभी सुपरस्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ब्रॉक लैसनर ने अंत में बिग ई को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। करीब 21 महीने बाद ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप हासिल की। WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। लैसनर WWE चैंपियन बनेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। WWE ने बहुत बड़ा सरप्राइज साल के पहले दिन फैंस को दिया। ब्रॉक लैसनर की रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ स्टोरीलाइन फिलहाल आगे नहीं बढ़ेगी। लैसनर अब Raw में नजर आएंगे। अब देखना होगा कि लैसनर को Raw में कौन चुनौती देगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment