इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर औऱ उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने आकर सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बात की और वो उन्हें चेतावनी दे ही रहे थे कि पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स ने आकर लैसनर को रोका। इस सैगमेंट के अंत में लैसनर ने सिंह ब्रदर्स को सुप्लेक्स सिटी की सैर कराई, तो जिंदर महल को रिंग के बाहर F5 दिया।दरअसल महल ने आकर बताया कि कैसे पिछले साल स्टाइल्स ने उनसे उनका मौका छीना था और वो लैसनर की मदद करने के लिए आए थे। इसके बाद महल ने लैसनर को स्टाइल्स के खिलाफ मैच के लिए अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए मंत्र सिखाने का प्रयास किया, लेकिन लैसनर अलग ही मूड में थे। उन्होंने पहले महल को रिंग के बाहर धकेला। इसके बाद लैसनर ने एक-एक करके सुनील सिंह और समीर सिंह को सुप्लेक्स सिटी की सैर कराई और अंत में महल को भी f5 दिया।रॉ के बाद सिंह ब्रदर्स के अहम मेंबर समीर सिंह ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, "बॉलीवुड जाना चाहता था, पर सुप्लेक्स सिटी में फंस गया।" View this post on Instagram Wanted to go to Bollywood ended up in Suplex City 🤕 #RAW #WWE A post shared by Samir Singh - WWE Superstar (@harvsihra_wwe) on Nov 12, 2018 at 8:25pm PSTसर्वाइवर सीरीज में पिछले साल महल और लैसनर का मुकाबला होना था, लेकिन स्टाइल्स ने स्मैकडाउन के एपिसोड में महल को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता, जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज में लैसनर और स्टाइल्स का मुकाबला हुआ था। जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं है। दूसरी तरफ यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मुकाबला चैंपियन vs चैंपियन मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाला है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या महल और सिंह ब्रदर्स रॉ का बदला लेने के लिए सर्वाइवर सीरीज में लैसनर के मैच में दखल देंगे या नहीं। WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें