WWE के साल 2019 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्क बचाव कर लिया है। क्राउन ज्वेल पीपीवी के बाद पहली बार यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने उतरे ब्रॉक लैसनर को फिन बैलर ने कड़ी टक्कर दी।ब्रॉक लैसनर की इस जीत के बाद उनके रैसलमेनिया 35 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि इस बीच WWE ने रैसलमेनिया 34 की एक फुटेज जारी की है जिसमें ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बेल्ट को WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन पर फेंकते नज़र आ रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर टाइटल को डिफेंड किया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज जाते हैं और गुस्से में टाइटल को विंस मैकमैहन के ऊपर फेंक देते हैं।Thanks, pal! pic.twitter.com/dVlXVp53Ym— TDE Wrestling (@totaldivaseps) January 28, 2019ऊपर दी गई GIF फाइल में आप देख सकते हैं कि किस तरह ब्रॉक लैसनर टाइटल को विंस के ऊपर के फेंक देते हैं। इससे एक बात तो साफ है कि ब्रॉक लैसनर ऐसे रैसलर जो किसी की भी नहीं सुनते हैं यहां तक की विंस मैकमैहन की भी।ब्रॉक लैसनर का यह वीडियो में सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। फैंस ब्रॉक लैसनर की इस हरकत पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।Throwing a 10lb weight at a 70 year old man is a really shitty thing to do. I will say that from the comfort of home, knowing I’d never say it to Brock’s face. But damn, I lost a lot of respect after seeing this.— Mitch Krebsbach (@Mitchkrebsbach) January 28, 2019खैर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के बाद अब ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबले में नज़र आ सकते हैं। सैथ रॉलिंस ने भी 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबला जीतकर रैसलमेनिया 35 के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।इस बात की संभावना काफी कम है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 से यूनिवर्सल टाइटल गंवाए। ऐसे में फैंस को रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।लेखक: लेनॉर्ड सूरो, अनुवादक: अंकित कुमार Get WWE News in Hindi Here