हाल फिलहाल में बहुत सारी रिपोर्ट्स में जो भी खबरें आ रही है उससे ये लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर का WWE फ्यूचर डाउटफुल है। नई रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त में UFC में वापसी करेंगे।
MMA शो की रिपोर्ट में इस बात को लिखा गया है कि लैसनर UFC में इस साल अगस्त में वापसी करेंगे। डेनियल के साथ भी उनका मुकाबला होना है। पिछले साल खुद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें चैलेंज किया था। लैसनर ने हाल ही में टेस्ट भी पास कर लिया है। वो पूरी तरह पॉजिटिव है। ऑक्टागन में लैसनर की वापसी की चर्चाएं चारों तरफ फैली हुई है। WWE में पूरी तरह लैसनर का दबदबा है। रोमन रेंस ने ही पिछले साल समरस्लैम में लैसनर को हराया था। इसके अलावा कोई उन्हें हरा नहीं पाया।
हालांकि अगस्त में डेनियल के साथ लैसनर का मैच कब होगा इसकी तारीख का निर्धारण नहीं किया गया है। UFC 240 पीपीवी के इवेंट में इन दोनों का मुकाबला हो सकता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि लैसनर WWE छोड़ रहे है। लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट नवंबर तक है। उन्हें UFC में सिंगल फाइट के लिए अनुमति दी गई है।
फिलहाल सभी की नजरें रैसलमेनिया 35 पर टिकी हुई है। यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। शायद यहां से भी लैसनर के फ्यूचर के बारे में पता चल जाएगा। अफवाहें ये सामने आ रही है कि लैसनर अपना टाइटल यहां डिफेंड कर लेंगे। एक बात और भी है कि लैसनर अगर यूनिवर्सल चैंपियन रहेंगे तो वो UFC में फाइट नहीं कर पाएंगे। यानि की अगस्त से पहले वो ये चैंपियनशिप हार सकते है। शायद रैसलमेनिया में भी ये हो सकता है। अगस्त में समरस्लैम होता है, शायद वहां भी ये हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं