WWE में Brock Lesnar के फ्यूचर को लेकर आया अहम अपडेट, WrestleMania 39 में जीत ने किया बड़ा इशारा?

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन Brock Lesnar

Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भले ही जीत दर्ज करने में सफल हो गए हों लेकिन निश्चित ही यह उनके करियर के बहुत मुश्किल मैच में से एक था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की यह जीत कंपनी में उनके भविष्य को भी दर्शा रही है।

WrestleMania 39 के नाईट 2 की शुरूआत ब्रॉक लैसनर और ओमोस के मुकाबले से हुई थी। मैच के अंत में ब्रॉक किसी तरह नाइजीरियन जायंट को F5 मारने में सफल हुए थे। WrestleMania 34 के बाद शो ऑफ द शोज में बीस्ट की यह पहली जीत है। पिछले कुछ समय से लैसनर के कंपनी में बने रहने के बारे में कई अपडेट सामने आए थे।

ब्रॉक लैसनर पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से स्टैम फोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के साथ बने हुए हैं। WrestleMania 39 से पहले Xero News ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ब्रॉक, WrestleMania 40 तक WWE के साथ एक साल की डील साइन करना चाहते हैं, जिसमें कुल मिलाकर 5 मैच शामिल होंगे।

"ब्रॉक लैसनर WM40 तक एक साल की डील को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसमें 5 मैच शामिल हैं। यह संभवतः WWE के साथ उनका अंतिम कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है। अगर लैसनर ने डील साइन नहीं की तब वो साफ तौर पर ओमोस से हारेंगे, और अगर बीस्ट जीतते हैं, इसका मतलब होगा कि डील साइन की जा चुकी है।"

जैसा आप जानते हैं कि लैसनर ने मेनिया में ओमोस को हराया और उनकी यह जीत और Raw में उनके एक्शन साफ तौर पर इशारा कर रहे हैं कि उन्होंने कंपनी के साथ नई डील साइन कर ली है और अभी वो अलविदा नहीं कहने वाले हैं।

WWE Raw में देखने को मिला Brock Lesnar का खतरनाक रूप

Brock Lesnar इस हफ्ते Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच लड़ने वाले थे। हालांकि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ यह मैच शुरू ही नहीं हो पाया। बीस्ट ने कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न ले लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई भी की।

अब लग रहा है कि लैसनर की दुश्मनी कोडी रोड्स के खिलाफ देखने को मिलेगी और आने वाले समय में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। एक बात तो साफ है आने वाले कुछ महीनों तक तो लैसनर इसी कंपनी का हिस्सा रहने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links