Brock Lesnar & Batista: WWE में जब भी सबसे डॉमिनेंट और ताकतवर सुपरस्टार्स की बात आएगी, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बतिस्ता (Batista) का जिक्र जरूर होगा। दोनों ही दिग्गज WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी में रहते हुए हमेशा ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता है। उन्होंने WWE में कई दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा है और जीत दर्ज की हुई है।ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता कई मौकों पर WWE चैंपियन भी बने हैं। हालांकि, कभी भी उनके बीच WWE में सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। बतिस्ता और ब्रॉक दोनों के बीच हमेशा से ही मैच चर्चा का विषय रहा है। दोनों एक ही तरह के साइज और कद के रेसलर्स थे और ऐसे में फैंस की सालों से उन्हें लड़ते हुए देखने की इच्छा थी। यह चीज़ पूरी नहीं हो पाई।Bulldozer@AcesofeightsBiggest dream match ever, that didn't happen in WWE, Brock Lesnar vs Batista..this match would've been something back in early 2000's or even in 2014. The Beast & the Animal. #BrockLesnar #Batista33236Biggest dream match ever, that didn't happen in WWE, Brock Lesnar vs Batista..this match would've been something back in early 2000's or even in 2014. The Beast & the Animal. #BrockLesnar #Batista https://t.co/nElGhos8Dzब्रॉक लैसनर और बतिस्ता दोनों ने 2002 में डेब्यू किया था। ब्रॉक बहुत जल्दी मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन गए, वहीं बतिस्ता लोअर-मिड कार्ड में खराब कैरेक्टर होने के कारण संघर्ष कर रहे थे। एवोल्यूशन में शामिल होने के बाद बतिस्ता की किस्मत बदल गई और 2005 आने तक वो टॉप स्टार बन गए। हालांकि, लैसनर ने 2004 में कंपनी को छोड़ दिया था।इसी कारण दोनों के बीच उस समय मैच नहीं हो पाया। बतिस्ता ने इसके बाद लंबे समय तक WWE में काम करके सफलता हासिल की लेकिन उस समय लैसनर कंपनी का हिस्सा नहीं थे। बतिस्ता ने 2010 में WWE को छोड़ दिया और 2012 में ब्रॉक लैसनर की कंपनी में वापसी हुई। बतिस्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।2014 में बतिस्ता ने वापसी की और इसी समय लैसनर भी कंपनी का हिस्सा थे। उन्होंने एक सैगमेंट का साथ में हिस्सा बनकर मैच के संकेत दिए थे। हालांकि, दोनों उस समय अलग-अलग टॉप स्टोरीलाइंस में शामिल थे। इसी वजह से मैच नहीं हो पाया और बतिस्ता फिर अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए WWE छोड़कर चले गए।दिग्गज ने अपने रिटायरमेंट मैच के लिए 2018-19 में वापसी की। ट्रिपल एच के खिलाफ WrestleMania 35 में मैच हारने के बाद द एनिमल ने रिटायरमेंट ले लिया। दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर अभी भी WWE में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फैंस ने हमेशा ही इस मैच के WWE में होने की उम्मीद की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।WWE में आने से पहले OVW में हुआ था Brock Lesnar vs BatistaWWE में आने से पहले ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता ने डेवलपमेंटल ब्रांड OVW में साथ काम किया था। उस समय बतिस्ता को Leviathan नाम से जाना जाता था। दोनों एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे और इसमें लैसनर ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, WWE में डेब्यू के बाद उनका मैच कभी नहीं हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।