WrestleMania 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस का होगा मैच?

रैसलमेनिया 34 को अब बस कुछ ही दिन बचे है। फैंस के दिमाग में अब एक ही सवाल है कि मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा? लेकिन अगर स्मैकडाउन और रॉ को गौर से देखा जाए तो ये तय करना काफी मुश्किल नहीं है। वैसे भी पीपीवी से एक हफ्ते पहले या दो हफ्ते पहले ही मेन इवेंट का एलान होता है तो वो सही होता है। रॉयल रंबल में इसका नजारा देखने को मिला था। हालांकि पहले ही कई लोगों ने ये मान लिया है कि मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा।

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही दो साल पहले भी हुआ था। हालांकि प्लान में बदलाव भी किया जा सकता है। कई फैंस का ये भी कहना है कि एलिनिमेशन चैंबर में रोमन रेंस का जीतना तय है। और इसके बाद वो ही ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फाइट करेंगे।

हालांकि कल्चर के हिसाब से जो रॉयल रंबल का विजेता होता है वो ही रैसलमेनिया के इवेंट में जाता है। यानि वो चैंपियनशिप मैच अपने हिसाब से पसंद करता है। नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स को चुनौती दी कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे।

एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का एक मेन इवेंट हो सकता है लेकिन WWE कुछ भी प्लान कर सकता है। रॉयल रंबल का विजेता मेन इवेंट में जाएगा ये काफी टाइम से नहीं सुनाई दे रहा है। अब ये कहा जाता है कि जो भी रॉयल रंबल जीतेगा वो अपने हिसाब से किसी चैंपियनशिप को पसंद कर चुनौती दे सकता हैं।

पिछले दो हफ्ते से कई सुपरस्टार्स जैसे मिज और जॉन सीना कह चुके है कि वो एलिनिमेशन चैंबर जीतकर ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। और ये भी बोल दिया गया है कि जो एलिनिमेशन चैंबर को जीतेगा वो ही मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। एनाउंसर ने ये भी कहा कि फास्टेलन में जो भी चैंपियन बनेगा उसे रैसलमेनिया में नाकामुरा चुनौती देंगे।

इसे भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले फैसले जो WWE Wrestlemania 34 पर ले सकती है

हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। लेकिन जो भी कहा गया है अभी तक उसका होना तय है। WWE को ये भी पता है कि लैसनर और रोमन रेंस के मैच को निगेटिव रिस्पांस मिलता है। लाइव ऑडियंस द्वारा कभी इसे सपोर्ट नहीं मिला। तो हो सकता है कि अंतिम समय में WWE इसमें बदलाव कर दे। वैसे अभी तक ये ही उम्मीद जताई जा रही है कि रैसलमेनिया की क्लोजिंग यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से ही होगा।