अब जबकि पॉल हेमन रॉ के नए इंचार्ज हैं, इसका मतलब यह है कि ब्रॉक लैसनर ज्यादा दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रह पाएंगे। यह सुनने में भले ही अजीब लगता हो, लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलोहुए हाल ही में Dropkick DiSKussions पोडकास्ट पर मौजूद थे। वहां उन्होंने कोरी गंज से उन कारणों के बारे में बात की कि क्यों ब्रॉक ज्यादा दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं रह पाएंगे। उनका मानना है कि अब जबकि पॉल हेमन रॉ के नए इंचार्ज हैं, इसलिए ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है।
"इस वक़्त विंस मैकमैहन इंचार्ज नहीं होने के कारण इस फ्यूड में दखल नहीं दे सकते। अब पॉल हेमन रॉ के नए इंचार्ज हैं। हेमन जानते हैं कि ऐसे ही किसी को टाइटल नहीं देना चाहिए जो ज्यादातर वक़्त गायब ही रहता है, उन्होंने यह देखा है और वह इसके परिणामों के बारे में भी जानते हैं।
भले ही मैकमैहन, लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखना चाहते हो, लेकिन पॉल हेमन की सोच उनसे अलग है। पॉल हेमन और लैसनर के इतिहास को देखे तो यह काफी अजीब लगता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कैमरे के पीछे की कहानी कुछ और ही है और पॉल हेमन नहीं चाहते कि कोई ऐसा सुपरस्टार चैंपियन बने जो कि बड़े मौकों पर ही डब्लू डब्लू ई(WWE) में नजर आता हो। हेमन एक ही सुपरस्टार पर निर्भर नहीं रहना चाहते और वह चाहते हैं कि दूसरों को भी मौका मिले।
"आपको पता ही है कि ब्रॉक और हेमन कितने लंबे समय से साथ रहे हैं, लेकिन यह पॉल हेमन का निर्णय नहीं था, बल्कि पूरी क्रिएटिव टीम ने साथ मिलकर यह निर्णय लिया था। हालांकि, हेमन इस निर्णय में शामिल जरुर थे। उदाहरण के लिए, रॉयल रम्बल में लैसनर और फिन बैलर का मैच कराने में हेमन का भी हाथ था। हेमन के पास जो है वह उसी के साथ काम करना पसंद करते हैं और हर हफ्ते रॉ में हेमन के साथ काम करने के लिए लैसनर नहीं होंगे।"
आने वाले समय में ब्रॉक लैसनर का टाइटल हारना लगभग तय लग रहा है , तो क्या ये मान लिया जाए कि समरस्लैम में लैसनर अपने टाइटल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार जाएंगे। अब देखना होगा कि ये प्लान कब बुक होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं