ब्रॉक लैसनर को जानने वाले फैंस को पता है कि वो करियर के शुरुआती दौर में एमैच्योर रैसलिंग किया करते थे। मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले ब्रॉक लैसनर नेशनल चैंपियन भी रहे थे। एमैच्योर रैसलिंग की वजह से ही WWE के अधिकारियों का ध्यान द बीस्ट पर गया और फिर उन्हें WWE का हिस्सा बनाया गया।WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने मिनेसोटा यूनिवर्सल के रैसलर गेबल स्टीवसन के साथ रैसलिंग की और उन्हें इस खेल की कुछ बारीकियां और दांव-पेंच सिखाए। गेबल के अभी तक के कॉलेज करियर का रिकॉर्ड 20 जीत और 0 हार का रहा है। यकीनन ब्रॉक लैसनर इस युवा रैसलर की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए होंगे।मिनेसोटा यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर पेज पर ब्रॉक लैसनर द्वारा गेबल को दांव-पेंच सिखाने की वीडियो शेयर की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बीस्ट ने स्टीवसन को पाइंट लेने की टैक्निक बताई और फिर उसी मूव को खुद पर लगवाया।Could there be a better training partner for @GSteveson than @DCBROCKLESNAR ❓ #GopherTough #GopherFamily pic.twitter.com/X7YKlc4Kzb— Minnesota Wrestling (@GopherWrestling) January 16, 2019Thank you Brock for coming in today and working with me! 〽️ pic.twitter.com/j1eCxxlV4R— Gable Steveson (@GSteveson) January 16, 2019फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि ब्रॉक लैसनर स्कूल के दिनों में फुटबॉल और रैसलिंग किया करते थे। फिर कॉलेज जाकर लैसनर को रैसलिंग के लिए स्कॉलरशिप हासिल की। 4 सालों के कॉलेज करियर में द बीस्ट ने 111 में 106 बाउट में जीत और सिर्फ 5 में हार का सामना करना पड़ा। कॉलेज में ब्रॉक लैसनर ने कई सारी चैंपियनशिप भी जीती।कॉलेज में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले ब्रॉक लैसनर इन्हीं कारनामों की वजह से WWE अधिकारियों की नजरों में आए, जिसके बाद लैसनर को साल 2000 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। 2 साल ओहायो वैली रैसलिंग में ट्रेनिंग लेने के बाद बीस्ट ने 2002 में मेन रोस्टर में कदम रखा और आज वो रैसलिंग की दुनिया के सबसे खतरनाक रैसलरों में गिने जाते हैं।WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को अब रॉयल रंबल में फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। द बीस्ट रॉयल रंबल से पहले होने वाली रॉ में भी शिरकत करेंगे।Get WWE News in Hindi Here