ब्रॉक लैसनर कोई आम शख्स नहीं हैं, बल्कि उन्हें इंसानी मशीन कहा जा सकता है। कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक लैसनर ने जिस भी क्षेत्र में कदम रखा, वहां से कामयाब होकर लौटे। WWE में फुल टाइम रैसलर ना होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले सुपरस्टार हैं।
द बीस्ट ने इतनी कामयाबी, नाम और पैसा रातों-रात हासिल नहीं किया। खुद को लायक बनाने के लिए ब्रॉक लैसनर ने पूरे जी-जान से मेहनत की है। और इस वजह से आज बीस्ट इस मुकाम पर हैं। लैसनर द्वारा कही गई इन बातों को अपनाकर आप जीवन में काफी कामयाब हो सकते हैं।
-जिंदगी को अच्छी तरह से जीने के लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए।
-बिना रिस्क लिए कुछ बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता। मेरा मानना है कि रिस्क से कहीं बड़ा होता है उसके बाद का ईनाम।
-मेरी कभी पीछे मुड़कर देखने की आदत नहीं रही है।
-मैं सपनों को पूरी तरह से जीने और डर का सामना करने में भरोसा करता हूं।
-मैं सिर्फ अपने परिवार की परवाह करता हूं। ये मेरे लिए सबसे जरूरी चीज़ है। जो भी मेरे परिवार के सामने आए उसे बहुत दर्द दे सकता हूं।
-उन लोगों में से नहीं हूं, जो सबकी हां में हां मिलाते फिरे। मुझे कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल काम है।
-मैं बड़े प्राइज़ के लिए फाइट करता हूं। टाइटल की वजह से मेरे बिल नहीं भरे जा सकते। मैं सिर्फ पैसों के लिए लड़ता हूं।
-हमेशा किसी न किसी काम में लगा सकता हूं। कोशिश करता हूं कि जिस काम को कर रहा हूं, उससे संतुष्ट ना होऊं। मैं अपने द्वारा किए गए काम से खु हूं, लेकिन संतुष्ट नहीं।
-अपने करियर में टॉप पर होने के बावजूद अपने खेल में टॉप पर नहीं था।
-मैं हमेशा मॉटिवेटेड (प्रेरित) रहने की कोशिश करता हूं क्योंकि जैसे-जैसे ट्रेनिंग कैम्प आगे बढ़ता रहता है, प्रैक्टिस और ज्यादा तेज़, कठोरी हो जाती है। आपको किसी काम को करने के लिए मानसिक रूप से दृढ़ रहना पड़ता है।