2- ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ टीम बनानी चाहिए
ब्रॉक लैसनर दो रेसलमेनिया मेन इवेंट्स सहित WWE में कई मौकों पर रोमन रेंस का सामना कर चुके हैं इसलिए अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का कोई मतलब नहीं बनता है। इसके बजाए अगर लैसनर की वापसी के बाद उनकी जोड़ी द बिग डॉग के साथ बना दी जाती है तो एक खतरनाक टीम के रूप में ये दोनों WWE में तहलका मचा सकते हैं।
आपको बता दें, अतीत में ऐसा पहले देखने को मिल चुका है जहां स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच ने साथ आकर रोस्टर में अपना काफी दबदबा बनाया था।
1- ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद पॉल हेमन के खिलाफ नही होना चाहिए
ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर में ज्यादातर समय पॉल हेमन के साथ रहे हैं। हालांकि, लैसनर रिंग में काफी शानदार हैं लेकिन उनकी माइक स्किल उतनी अच्छी नहीं है। यही कारण है कि लैसनर को पॉल हेमन की जरूरत है और अगर बीस्ट इंकार्नेट वापसी के बाद हेमन को धोखा देते हैं तो वह शायद ही WWE यूनिवर्स पर इस बार अपनी छाप छोड़ पाएंगे।
लैसनर और हेमन एक-दूसरे के पूरक हैं इसलिए आने वाले समय में भी इन दोनों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।