Brock Lesnar WWE Return Disappointing Report: Royal Rumble 2025 करीब आने के साथ ही WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी की अफवाहें तेज हो चुकी हैं। कइयों का यह भी मानना है कि ब्रॉक का 6 जनवरी को Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए धमाकेदार रिटर्न हो सकता है। अब लैसनर के WWE में वापसी को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बीस्ट इंकार्नेट SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ मिली हार के बाद इतने लंबे समय के लिए WWE से दूरी बना लेंगे।
ब्रॉक लैसनर की वापसी टाले जाने का सबसे बड़ा कारण उनका विवादों में फंसना है। बता दें, ब्रॉक का कंपनी के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन के केस में नाम आया था। WWE शायद बीस्ट पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से ही उनका टीवी पर रिटर्न कराने से हिचक रही है। अब ब्रॉक लैसनर की दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। डॉ क्रिस फीदरस्टोन से जुड़े सूत्रों की माने तो लैसनर की WWE में वापसी को लेकर आंतरिक तौर पर कोई बातचीत ही नहीं हुई है। यह कहा भी कहा जा रहा है कि ब्रॉक की जल्द ही वापसी नहीं होने वाली है। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या दिग्गज का WWE में करियर खत्म हो चुका है।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने काफी समय पहले ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया था बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर के विवादों में फंसने के बाद उन्हें WWE इतिहास से मिटाए जाने की रिपोर्ट्स सामने आने लगी थी। इसके बाद ट्रिपल एच से ब्रॉक के स्टेट्स के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में द गेम ने कहा था कि लैसनर अभी भी कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जब बीस्ट चाहेंगे तो ही उनकी कंपनी में वापसी हो पाएगी। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। अगर वो बिना कंपनी में रिटर्न किए ही अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कर देते हैं तो यह बिल्कुल भी अच्छी चीज नहीं होगी।