WrestleMania 39: WWE में यह देखा गया है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद होने वाले Raw के एपिसोड में कुछ सुपरस्टार्स चौंकाने वाली वापसी या डेब्यू करते हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2012 में WrestleMania के बाद वाले Raw के एपिसोड में शानदार वापसी की थी। साल 2018 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने भी यही किया था। आगामी शो ऑफ द शोज के बाद भी इसी क्रम के बने रहने की संभावना है।
WRKD Wrestling के अनुसार, मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और कैमरन ग्रिम्स WrestleMania 39 के बाद मेन रोस्टर में दिख सकते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों किस ब्रांड में अपनी जगह बनाएंगे। बता दें कि ब्रेकर अपनी NXT चैंपियनशिप कार्मेलो हेज के खिलाफ NXT Stand & Deliver में डिफेंड करेंगे।
कैमरन ग्रिम्स पिछले कई महीने से कंपनी के डेवलपमेंट ब्रांड में नहीं दिखाई दिए हैं। वो आखिरी बार नवंबर में हुए NXT के एपिसोड में जो गेसी के खिलाफ नज़र आए थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुछ अटकलों की मानें, तो ग्रिम्स Raw और SmackDown के पिछले कुछ एपिसोड्स में बैकस्टेज मौजूद थे।Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र के अनुसार,
"कैमरन ग्रिम्स का NXT में सफर अब खत्म हो चुका है क्योंकि उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया जा चुका है। वो मेन रोस्टर में कुछ नए आइडियाज का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल उनके लिए मेन रोस्टर में कोई स्टोरीलाइन नहीं है। वो (WWE) जल्द ही किसी अच्छी स्टोरीलाइन के जरिए उनका डेब्यू करा सकते हैं।"
Tripele H WWE WrestleMania 39 के बाद होने वाले Raw में फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज
WrestleVotes के अनुसार, ट्रिपल एच ने WrestleMania 39 के बाद होने वाले Raw के लिए कुछ बड़े प्लान्स बनाए हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे हिसाब से शो में एक डेब्यू देखने मिल सकता है और शायद ज़ैक राइडर WWE में वापसी कर सकते हैं। किसी NXT स्टार को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है। मुझे यह नहीं लगता कि 5, 6 या 7 लोगों का सरप्राइज फैंस को मिलेगा। अगर आप रोस्टर में 10 लोगों को एक साथ लाते हैं और आप उनका अच्छे से उपयोग भी नहीं कर पाए, तो आप सोच में पड़ सकते हैं कि ये आपने क्या कर दिया।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।