5 मेन रोस्टर सुपरस्टार्स जो WWE NXT रेसलर्स को डेट कर रहे हैं

Ujjaval
कुछ रेसलर्स NXT स्टार्स को डेट कर रहे हैं (Photo: Kelani Jordan, Izzy Dame & Maxxine Dupri Instagram)
कुछ रेसलर्स NXT स्टार्स को डेट कर रहे हैं (Photo: Kelani Jordan, Izzy Dame & Maxxine Dupri Instagram)

Main Roster WWE Stars Dating NXT Wrestlers: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी शानदार है और कई सारे टैलेंटेड रेसलर्स काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) असल में WWE के दो मुख्य शो है, वहीं NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड माना जाता है। कई सारे बड़े स्टार्स NXT से निकलकर ही मेन रोस्टर पर सफलता हासिल कर पाए हैं। इस समय मुख्य ब्रांड का हिस्सा बने हुए कुछ रेसलर्स, डेवलपमेंटल शो के स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस आर्टिकल में हम 5 मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE NXT रेसलर्स को डेट कर रहे हैं।

Ad

5- WWE स्टार डकोटा काई इस समय एडी थॉर्प को डेट कर रही हैं

Ad

डकोटा काई WWE में काफी सालों से हैं और इस समय डैमेज कंट्रोल मेंबर के रूप में नज़र आ रही हैं। काई Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और इस समय NXT रेसलर एडी थॉर्प को डेट कर रही हैं। बता दें कि थॉर्प पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा का विषय बन रहे हैं। उनकी ओबा फेमी और ट्रिक विलियम्स जैसे स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन काफी शानदार रही है। काई और थॉर्प अमूमन इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर करते हुए नज़र आते हैं।

4- NXT स्टार केलानी जॉर्डन के साथ रिलेशनशप में हैं WWE रेसलर कार्मेलो हेज

Ad

कार्मेलो हेज ने पिछले साल Draft द्वारा मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो SmackDown का हिस्सा हैं। हेज शानदार रेसलिंग स्किल्स दिखाते हैं और उनका WWE में भविष्य काफी अच्छा महसूस हो रहा है। बता दें कि हेज इस समय NXT रेसलर केलानी जॉर्डन के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों जब NXT में थे, उस समय से साथ हैं और अभी भी अपने जीवन को साथ आगे बढ़ा रहे हैं। कई बार वो साथ में फोटो डालकर फैंस को खुश कर देते हैं।

3- WWE स्टार टायलर बेट इस समय NXT रेसलर सोल रुका को डेट कर रहे हैं

Ad

टायलर बेट एक समय पर NXT और NXT UK का बहुत बड़ा नाम हुआ करते थे। मौजूदा समय में वो मेन रोस्टर का हिस्सा हैं लेकिन अभी चोटिल होने के कारण एक्शन से बाहर हैं। बता दें कि पिछले साल ही सोल और टायलर ने फोटो डालकर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। सोल इस समय डेवलपमेंटल ब्रांड में लगातार प्रभावित कर रही हैं और खूब नाम कमा रही हैं। वो जल्द ही विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। दूसरी ओर फैंस जल्द से जल्द टायलर को वापस आते हुए देखना चाहते हैं।

2- WWE स्टार मैक्सिन डुप्री ने NXT रेसलर से सगाई की है

Ad

मैक्सिन डुप्री ने मेन रोस्टर पर कॉमेडी गिमिक में खूब सफलता हासिल की है और वो इस समय अल्फा अकादमी के साथ हैं। बता दें कि मैक्सिन की सगाई हो चुकी है। वो NXT सुपरस्टार एंथनी लुक के साथ रिलेशनशिप में थीं और पिछले साल दिसंबर में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। उन्होंने सगाई कर ली और कुछ फोटो डालकर फैंस को यह खुशखबरी भी दे दी। एंथनी मौजूदा समय में NXT में अपना नाम बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं मैक्सिन लगातार Raw का हिस्सा बनती हैं।

1- WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, इज़ी डेम को डेट कर रहे हैं

ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में मेन रोस्टर पर बवाल मचा रहे हैं और वो आईसी चैंपियन हैं। बता दें कि ब्रेकर पहले NXT स्टार कोरा जेड के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन वो अलग हो गए। बाद में ब्रॉन ने इज़ी को डेट करना शुरू किया। इसके बारे में अक्टूबर 2024 द्वारा खुलासा हुआ। इसके बाद से दोनों साथ है। इज़ी इस समय NXT में द कलिंग नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं, जिसे शॉन स्पीयर्स लीड कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications