Bron Breakker Not Became Ic Champion Reason Revealed: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) Money in the Bank 2024 में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) से WWE आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। अब खतरनाक सुपरस्टार को इस इवेंट में चैंपियन नहीं बनाने के पीछे के अहम कारण का खुलासा हुआ है।
ब्रॉन का इस साल SmackDown के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था। हालांकि, ड्राफ्ट में उन्हें Raw में भेज दिया गया था। रेड ब्रांड का हिस्सा बनने के कुछ समय बाद ब्रेकर ने आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन के साथ दुश्मनी शुरू कर ली थी। पूर्व NXT चैंपियन ने Money in the Bank में सैमी के टाइटल रन का अंत करने का दावा किया था लेकिन वो अपने दावे पर खरे नहीं उतर पाए थे।
Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रॉन ब्रेकर को Money in the Bank में आईसी चैंपियन इसलिए नहीं बनाया गया क्योंकि कंपनी उन्हें किसी हाई-प्रोफाइल शो पर चैंपियन बनाकर उनकी जीत को यादगार बनाना चाहती है। ब्रॉन ने इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन और इल्या ड्रैगूनोव पर खतरनाक हमला कर दिया था।
इसके बाद से ही SummerSlam में ब्रेकर vs सैमी vs इल्या का आईसी चैंपियनशिप मैच कराने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE इस बड़े मुकाबले को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ऑफिशियल करती है या नहीं।
WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने बैरन कॉर्बिन के साथ ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप को लेकर दिया बड़ा बयान
ब्रॉन ब्रेकर NXT में बैरन कॉर्बिन के साथ वुल्फ डॉग्स नाम के टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। यह टीम WWE NXT टैग टीम चैंपियंस भी बनने में कामयाब रही थी। ब्रॉन और बैरन ने नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम के हाथों अपनी चैंपियनशिप गंवा दी थी। ब्रेकर ने The Ringer Wrestling Show पर कॉर्बिन के साथ ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए कहा,
"शुरूआत से ही मेरे और कॉर्बिन के बीच अच्छी केमिस्ट्री बन गई। उनके NXT में आने के बाद हम अच्छे दोस्त बन गए। उनके साथ मिलकर काम करना काफी कूल था क्योंकि इस वजह से मेरा दूसरा पक्ष देखने को मिला जहां मैं थोड़ा एंटरटेनिंग और फनी बन गया था। हम दोनों को यह पसंद आ रहा था और हमने साथ में अच्छा समय बिताया था।"