Bronson Reed Breaks Silence: ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) WWE Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में उन्होंने सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स के साथ टीम बनाकर असली ब्लडलाइन और सीएम पंक का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान ब्रॉन्सन ने WarGames केज के टॉप से रोमन रेंस (Roman Reigns) को सुनामी देने की कोशिश की थी। हालांकि, सीएम पंक ने रोमन को उनके जानलेवा हमले से बचा लिया था। ऐसा लग रहा है कि रीड को लैंडिंग के वक्त पैर में चोट लगी थी।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने बाद में कंफर्म किया कि वो कुछ समय के लिए एक्शन से दूर रहने वाले हैं। अब ब्रॉन्सन रीड ने WarGames मैच के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चुप्पी तोड़ी है। ब्रॉन्सन ने कहा कि वो देखना चाहते हैं कि उनके टखने में क्या परेशानी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि वो वापसी के बाद एक बार फिर बवाल मचाने को तैयार हैं। ब्रॉन्सन रीड ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने हेल्थ पर अपडेट देते हुए लिखा,
"देरी, मैं घर जाने के लिए तैयार हूं। अपने टखने की जांच करा सकूं। मैं देख सकूं कि क्या परेशानी है। ताकि मैं जल्द-से-जल्द वापसी करके एक बार फिर बवाल मचा सकूं।"
ट्रिपल एच ने WWE Survivor Series 2024 के बाद ब्रॉन्सन रीड के हेल्थ पर दिया अपडेट
मेंस WarGames मैच में ब्रॉन्सन रीड द्वारा केज के टॉप से दिए सुनामी के बाद ट्रिपल एच ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया था। द गेम ने WWE Survivor Series 2024 के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल मेंस WarGames मैच में लड़ने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को कोई चोट नहीं लगी। इसके साथ ही ट्रिपल एच ने यह भी बताया कि ब्रॉन्सन रीड को इस मुकाबले में इंजरी हुई थी और वो इस वजह से कुछ हफ्तों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। उन्होंने बताया,
"हमारे अधिकतर टैलेंट्स को कुछ नुकसान नहीं हुआ। कुछ छोटी-मोटी चीजें हुईं। ब्रॉन्सन रीड की दूसरे कमरे में जांच हो रही है। मुझे लगता है कि केज के टॉप से दिए स्प्लैश के बाद वो कुछ हफ्तों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे।"