WWE दिग्गज ने Survivor Series में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज में इस बार रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ था। ये मैच काफी शानदार हुआ था। जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने इस मैच जीत हासिल की। ड्रू मैकइंटायर रॉ में WWE चैंपियन हैं तो वहीं रोमन रेंस स्मैकडाउन में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। WWE दिग्गजों ने इस मैच की काफी तारीफ की।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?

WWE दिग्गज ने कही बहुत बड़ी बात

Busted Open Radio को हाल ही में बुली रे ने अपना इंटरव्यू दिया और बताया कि ये मैच क्यों अच्छा रहा था। साथ ही साथ इस दिग्गज ने ये भी बताया कि इस समय ये दोनों सुपरस्टार्स क्या गलत कर रहे हैं। बुली रे ने कहा,

मैंने इन दोनों सुपरस्टार्स का मोशन हीं देखा। लेकिन मैंने जीतने का पैशन जरूर इनमें देखा। मैंने इस मैच में इनवेस्ट किया। साइकलॉजी इस मैच की मुझे बहुत पसंद आई। मुझे मैच अच्छा लगा और रोमन रेंस ने जिस तरह मैच का अंत किया वो भी शानदार रहा। जे उसो की दखलअंदाजी भी सही रही थी। इन दोनों ने जिस तरह के मूव्स का इस्तेमाल किया वो काफी लाजवाब रहे थे। लेकिन एक चीज जो इस मैच में नहीं रही वो ड्रामा। आजकल रेसलिंग बिजनेस में किसी भी मैच में इस चीज की बहुत जरूरत है। मुझे लगता है कि ये दोनों ने ये ही चीज मिस की और हर मैच में यही हो रहा है।

सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस और मैकइंटायर का मैच बहुत ही शानदार रहा। फैंस ने जिस तरह के मैच की उम्मीद की थी इन दोनों ने वैसा ही मैच दिया। हालांकि मैच का अंत जिस तरह से हुआ उसमें मिला जुला रिएक्शन WWE यूनिवर्स का रहा था। कई दिग्गजों को इस मैच का अंत अच्छा लगा तो कई को पसंद नहीं आया।

बुली रे ने इस मैच की जमकर तारीफ की और बताया कि इस मैच में सिर्फ ड्रामा की कमी रही थी। फैंस ने ट्विटर पर इस मैच की सराहना की थी। रोमन रेंस की जीत हुई और वो बड़े चैंपियन बनकर रिंग से बाहर आए लेकिन मैकइंटायर ने भी जिस तरह का मैच लड़ा वो बहुत ही शानदार रहा था। फिलहाल अब इन दोनों सुपरस्टार्स की नजरें टीएलसी पीपीवी में है। फैंस अब इस पीपीवी का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: "WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications