Logan Paul: लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में WWE में वापसी करते हुए मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जगह बनाई थी। लोगन पॉल यह मैच जीतने के बड़े दावेदारों में शामिल हो गए हैं। दिग्गज बुली रे (Bully Ray) भी लोगन पॉल को यह मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने लोगन को समर्थन देने का कारण भी बताया है।बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पर टॉमी ड्रीमर से बात करते हुए कहा कि लोगन पॉल का Money in the Bank 2023 जीतना बिजनेस के हिसाब से बिल्कुल सही रहेगा। इस दौरान बुली रे और टॉमी ड्रीमर ने इस चीज़ को लेकर भी चर्चा कि लोगन पॉल ने किस तरह एलए नाइट को छोड़कर Money in the Bank लैडर मैच में शामिल बाकी 5 सुपरस्टार्स से खुद को अलग करके पिछले हफ्ते Raw में अपने आप को बड़े स्टार के रूप में पेश किया था।TheSurge@GuruOfAllThingsi been seeing people like meltzer and now bully ray saying that logan paul should also win the MITB. like what? bully ray saying he should and thinks he will win?i been seeing people like meltzer and now bully ray saying that logan paul should also win the MITB. like what? bully ray saying he should and thinks he will win?बता दें, लोगन पॉल पिछले हफ्ते Raw में अपने होमटाउन क्लीवलैंड के दर्शकों को अपने खिलाफ करने में कामयाब रहे थे और इस चीज़ के लिए दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने लोगन की काफी तारीफ की। यही नहीं, टॉमी ड्रीमर ने लोगन पॉल को Money in the Bank मैच में शामिल होने वाला महातम सेलिब्रिटी बताते हुए कहा कि लोगन के MITB ब्रीफकेस जीतने पर सोशल मीडिया पर तबाही आ जाएगी।WWE Money in the Bank लैडर मैच जीतने पर लोगन पॉल के पास सैथ रॉलिंस से बदला लेने का मौका होगा? View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस ने उन्हें हराया था। अब सैथ रॉलिंस को Money in the Bank 2023 में फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि सैथ यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे।अगर लोगन पॉल मिस्टर MITB विजेता बनते हैं तो उनके पास कॉन्ट्रैक्ट को सैथ रॉलिंस के खिलाफ कैश इन करके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका होगा। लोगन पॉल ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो इस चीज़ के जरिए वो सैथ रॉलिंस से अपनी पिछली हार का बदला ले लेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।