केन वैलासकेज ने स्मैकडाउन में डेब्यू से पहले सीएम पंक से मिली सलाह के बारे में किया खुलासा

वैलासकेज़, पंक और लैसनर
वैलासकेज़, पंक और लैसनर

पिछले वीकेंड पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ ने स्मैकडाउन लाइव में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद वैैलासकेज़ ने ESPN के साथ एक इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रो रेसलिंग में आने के लिए सीएम पंक ने उन्हें क्या सलाह दी थी।

स्मैकडाउन लाइव ने पिछले हफ्ते FOX पर अपना डेब्यू किया और यह रात ब्लू ब्रांड के लिए ऐतिहासिक रही। एटीट्यूड एरा के दौरान शुरु होने वाले स्मैकडाउन ने लगभग 20 साल बाद कुछ अलग किया और उन्होंने यह तय कर रखा था कि उनका पहला एपिसोड ही शानदार रहे। शो की शुरुआत बैकी लिंच और द रॉक के सैगमेंट के साथ हुई।

शो का मेन इवेंट लोगों की अपेक्षा से भी शानदार हुआ और केन वैलासकेज़ ने अपना WWE डेब्यू किया। वैलासकेज़ ने थोड़ी ही देर पहले WWE टाइटल जीतने वाले ब्रॉक लैसनर पर आक्रमण किया और उन्हें रिंग छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर

वैलासकेज़ के पुराने फैंस को याद होगा कि लगभग नौ साल पहले उन्होंने लैसनर को UFC फाइट में हराया था। शो के बाद वैलासकेज़ ने ESPN के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने डेब्यू के बारे में बात की। उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन पंक द्वारा दी गई सलाह का भी खुलासा किया।

उन्होंने कहा,"जैसा कि मैं इसमें आया हूं तो उन्होंने मुझसे टीम प्लेेयर बनने को कहा था, हम सभी एक साथ मिलकर कंपनी के रूप में काम कर रहे हैं। दिन के अंत में आपको भी पता है कि यह एक बिजनेस है। आपके पास जो है और आपको जो दिया जा रहा है उससे आपको संतुष्ट रहना चाहिए। मुझे इसमें आनंद आ रहा है। नए फैंस के सामने दोबारा जन्म लेना मेरे लिए काफी अच्छा है।"

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now