जैसा की साफ हो चुका है कि अब 31 अक्टूबर को होने वाले पीपीवी क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर और उनके 9 साल पुराने दुश्मन केन वैलासकेज के बीच मुराबला होने वाला है। जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है इसके अलावा एक बेहतरीन स्टोरीलाइन के चलते इस मैच को बुक किया गया है। अब डेनियल कॉर्मियर ने इस मैच को लेकर जोश दिखाया है। डेनियल वो शख्स हैं जिनको ऑक्टागन में ब्रॉक लैसनर ने धक्का दिया था।
दरअसल, वैलासकेज़ एक पूर्व MMA स्टार हैं जिन्होंने UFC में हैवीवेट चैंपियनशिप दो बार जीती थी। उन्होंने इस टाइटल को पहली बार ब्रॉक लैसनर को हराते हुए जीता था। इन दोनों के बीच मुकाबला UFC 121 में हुआ था जिसमें TKO के जरिये वैलासकेज़ ने जीत दर्ज की थी। ये मुकाबला साल 2010 में हुआ था।
ये भी पढ़ें- ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ के बारे में 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए
अब पूर्व चैंपियन डेनियल कॉर्मियर ने MMA Fighting से इंटरव्यू में केन की तारीफ की है और बताया है कि WWE के फैंस उनको काफी पसंद करके साथ ही उन्होंने इस मैच को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।
जब वैलासकेज ने रिटायरमेंट ली थी तब काफी बुरा लगा था, लेकिन ये भरोसा था कि वो आगे जो करेंगे उन्हें पसंद होगा। मैं काफी कुछ हूं केन के लिए काफी कुछ हूं। लेकिन सबसे बड़ा विजेता तो WWE यूनिवर्स है। उन्होंने केन को अपने साथ शामिल किया। मैं ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज का मैच के लिए काफी जोश में हूं।
आपको बता दें कि स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में रे मिस्टीरियो अपने साथ वैलासकेज को लेकर आए थे। इसी दौरान ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को लगभग 5 सेकेंड्स में हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम की थी। अब देखना होगा कि क्राउन ज्वेल किस दिग्गज की जीत होती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं