WWE को Bad Blood से कुछ घंटे पहले मिला नया चैंपियन, 39 साल के स्टार ने रचा इतिहास

WWE SmackDown, Bad Blood, Candice Lerae, Iyo Sky,
कैंडिस लेरे को Speed विमेंस चैंपियन बनने की वजह से WWE SmackDown में मिलेगा बड़ा पुश? (Photo: WWE.com)

Candice Lerae Becomes Speed Women's Champion: WWE ने Bad Blood से पहले SmackDown का बेहतरीन एपिसोड देने की कोशिश की। यह शो खत्म होने के बाद भी रिंग में एक्शन जारी रहा। यही नहीं, स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ-एयर होने के बाद Bad Blood से कुछ घंटे पहले नया चैंपियन मिल गया। बता दें, WWE ने काफी समय पहले मेंस सुपरस्टार्स की तरह विमेंस रेसलर्स के लिए भी Speed चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की थी।

Ad

पहले चैंपियन के लिए लंबे समय से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। 39 साल के स्टार ने यह टूर्नामेंट जीतकर Speed चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि कैंडिस लेरे हैं। हालांकि, कैंडिस की यह जीत काफी चौंकाने वाली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कैंडिस टूर्नामेंट के फाइनल में इयो स्काई को हराकर WWE Speed विमेंस चैंपियन बनीं। देखा जाए तो इयो कंपनी में लेरे की तुलना में बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं।

यही कारण है कि स्काई का टूर्नामेंट नहीं जीत पाना हैरान करता है। वहीं, कैंडिस लेरे के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। बता दें, फैंस आने वाले समय में WWE के X अकाउंट पर इस मुकाबले को देख पाएंगे। अगर कैंडिस की बात की जाए तो उन्हें Speed विमेंस चैंपियन बनने से पहले मेन रोस्टर में कुछ खास करने का मौका नहीं मिला था। अब यह देखना रोचक होगा कि लेरे कितने समय तक WWE में Speed विमेंस चैंपियनशिप को होल्ड कर पाती हैं।

Ad

WWE में मौजूदा समय में मेंस Speed चैंपियन कौन हैं?

WWE ने सबसे पहले मेंस सुपरस्टार्स के लिए Speed चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। रिकोशे 3 मार्च 2024 को कैंडिस लेरे के पति जॉनी गार्गानो को हराकर पहले Speed चैंपियन बने थे। उन्होंने इस टाइटल को 42 दिनों तक होल्ड किया था। इसके बाद एंड्राडे ने टूर्नामेंट जीतने के बाद 14 जून को रिकोशे को हराते हुए Speed चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पूर्व AEW सुपरस्टार इसके बाद से ही इस टाइटल को होल्ड कर रहे हैं और उन्हें चैंपियन बने हुए 112 दिन हो चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार एंड्राडे की Speed चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत कर पाता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications