पिछले कई हफ्तों से कार्मेला की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, अब आखिरकार इस हफ्ते स्मैकडाउन(SmackDown) में पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने धमाकेदार अंदाज और नए कैरेक्टर में वापसी की है।शो की शुरुआत साशा बैंक्स और बेली के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच से हुई थी, जिसमें साशा ने सबमिशन लगाकर जीत दर्ज की और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया है।What. A. Match. 👏 👏 👏#AndSTILL!! #SmackDown @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/xhflNNckCZ— WWE (@WWE) November 7, 2020साशा और बेली का मैच जबरदस्त रहा लेकिन अभी चैंपियन अभी अपनी जीत को ठीक से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाई थीं, तभी कार्मेला ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया।पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने साशा को दमदार सुपरकिक लगाई और इस अटैक से उन्होंने स्पष्ट तौर पर साशा के साथ SmackDown विमेंस टाइटल फ्यूड के शुरू होने के पुख्ता संकेत भी दे दिए हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स: 6 नवंबर 2020SmackDown में अब साशा बैंक्स और साशा बैंक्स के साथ क्या हो सकता है?इस साल WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद कार्मेला ने ब्रेक ले लिया था और खुद को सेल्फ-आइसोलेट भी किया हुआ था। लेकिन इस बीच WWE भी नियमित रूप से उनके नए कैरेक्टर में वापसी के संकेत देती आ रही थी।अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले SmackDown में एक मिस्ट्री विमेन को देखा गया था। उन सैगमेंट्स से काफी हद तक पता चल चुका था कि मिस्ट्री विमेन कार्मेला ही हैं और असल में भी कुछ वैसा ही हुआ है।#Smackdown RecapSasha Banks def. BayleyCarmella returns and takes out Sasha BanksKing Corbin & Seth Rollins QualifyMurphy reunited with Seth RollinsJey Uso def. Kevin Owens pic.twitter.com/MxF44WzvNA— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) November 7, 2020कार्मेला ने नए कैरेक्टर में वापसी के तुरंत बाद हील टर्न ले लिया है और वापसी को लेकर पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने कहा है कि, "मैं भूल चुकी थी कि मेरा असली किरदार क्या है और अपने असली किरदार में वापस आने के लिए आपको कभी-कभी अपने पुराने दौर को याद करना होता है। मैं जानती हूं कि मेरी इस हालत की वजह कौन था। मैं अन्य सभी लोगों से बेहतर हूं और अब मैं कोई प्रिंसेस नहीं रही।"कार्मेला खुद को WWE में अन्य सभी लोगों से बेहतर बता रही हैं और कंपनी ने भी उन्हें टॉप स्टोरीलाइन में शामिल करने में देर नहीं लगाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में द बॉस और द अनटचेबल(कार्मेला) की SmackDown विमेंस टाइटल फ्यूड क्या नया मोड़ लेती है।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर की वापसी के लिए कंपनी ने बनाया जबरदस्त प्लान