Carmella on WWE return: WWE फैंस उस समय हैरान रह गए थे जब पूर्व चैंपियन कार्मेला को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि वह कंपनी से दूर हो गई हैं। हाल के समय में कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज किया है, जबकि कई सोन्या डेविल (Sonya Deville) जैसे भी हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट ही आगे नहीं बढ़ाया गया। अब दो साल पहले कंपनी में अपना आखिरी मुकाबला लड़ने वाली कार्मेला ने वापसी को लेकर गंभीर बात की है। उन्होंने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए अपने विचार रखे और बताया कि क्या कभी फैंस उन्हें दोबारा से कंपनी में काम करते हुए देख सकेंगे, या नहीं।
कार्मेला ने WWE के साथ 2013 से लेकर 2025, 12 साल काम किया था। वह बेहद जबरदस्त काम करती थीं, और 2017 में पहली विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस विजेता थीं। अब उन्होंने केल लोरी के साथ बातचीत में बताया है कि वापसी का वह दरवाजा लगभग बंद है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे आप किसी रिश्ते में हैं, और कोई वह तोड़ना चाहता है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में भला क्या कर सकते हैं। कार्मेला ने हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा,
"आप ऐसी जगह पर क्यों रहना चाहेंगे, जहां पर आपकी जरूरत नहीं हो। यह ऐसा है, जैसे आप किसी रिश्ते में हैं, लेकिन वह आपके साथ संबंध खत्म करना चाहता है। 'नहीं मुझे मत छोड़िए, मैं कसम खाती हूं।' आपकी उस रिश्ते में जरूरत नहीं है। यह मेरे लिए नहीं है और मुझे ऐसे लगता है जैसे (WWE में वापसी के लिए) दरवाजा मेरे लिए बंद है।"
पूर्व WWE सुपरस्टार कार्मेला कंपनी में कौन सी चैंपियनशिप जीत चुकी हैं?
कार्मेला ने अपने WWE करियर में एक बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती है। वहीं वह ज़ेलिना वेगा के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुकी हैं। कार्मेला ने सिर्फ यही उपलब्धि हासिल नहीं की है, क्योंकि वह चार बार 24/7 चैंपियनशिप को भी जीत चुकी हैं। यह बात और है कि इस टाइटल को अब खत्म कर दिया गया है। उनके पति कोरी ग्रेव्स हैं और वह अब भी कंपनी के साथ कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं।